'मैं खुद सत्ता के दुरुपयोग का भुक्तभोगी हूं', अमित शाह बोले- हम कभी काले कपड़े पहनकर रोड पर नहीं निकले
By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 29, 2023 09:45 PM2023-03-29T21:45:53+5:302023-03-29T21:47:12+5:30
एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह खुद सत्ता के दुरुपयोग का भुक्तभोगी रहे हैं। अमित शाह ने राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान पर कहा कि इस देश के लिए ज्यादा से ज्यादा यातनाएं सहने वाले व्यक्तियों में से एक वीर सावरकर थे।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जो कार्रवाई हुई है उसमें बदले की राजनीति के चलते काम नहीं हुआ है। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में कानून के अनुसार काम किया गया है। कांग्रेस लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक फैसला हुआ है। कई सांसद इसके चलते सदस्यता गंवा चुके हैं। सजा पर राहुल गांधी ने अब तक अपील नहीं की है।
गृह मंत्री अमित शाह नेटवर्क 18 समूह के कार्यक्रम राइजिंग इंडिया में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान गृहमंत्री ने कई मुद्दों पर बात की। राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान पर अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी को माफी ना मांगनी हो तो ना मांगें, लेकिन सावरकर जी के लिए इस प्रकार के शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस देश के लिए ज्यादा से ज्यादा यातनाएं सहने वाले व्यक्तियों में से एक वीर सावरकर थे। अगर उनको हम पर भरोसा नहीं है तो वो अपनी दादी इंदिरा जी का ही भाषण सुन लें।"
''राहुल गांधी को माफी ना मांगनी हो तो ना मांगें, लेकिन सावरकर जी के लिए इस प्रकार के शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
— BJP (@BJP4India) March 29, 2023
इस देश के लिए ज्यादा से ज्यादा यातनाएं सहने वाले व्यक्तियों में से एक वीर सावरकर थे।
अगर उनको हम पर भरोसा नहीं है तो वो अपनी दादी इंदिरा जी का ही भाषण सुन लें।'' pic.twitter.com/5pGlqfXH5C
बदले की भावना से की गई कार्रवाई और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर अमित शाह ने कहा, "मैं खुद सत्ता के दुरुपयोग का भुक्तभोगी हूं, मुझपर दंगों के फर्जी केस किए गए। मेरे खिलाफ मुंबई में केस चला, कोर्ट ने सभी मामले खारिज कर दिए। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। सीबीआई के तहत 9 साल में 5000 केस दर्ज किए। कांग्रेस ने 500 भी नहीं किए हैं। ईडी ने जो इतने समय में कुर्की की है उसमें से 5 फीसदी से भी कम राजनेताओं का है। इस देश की जनता ने सबकुछ देखा हुआ है। हम कभी काले कपड़े पहनकर रोड पर नहीं निकले, क्योंकि कानूनी मामला है, अगर निर्दोष हैं तो कानून आपको छोड़ देगा।"
कर्नाटक चुनावों पर अमित शाह ने कहा, "भाजपा में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान होता है। कर्नाटक में येदियुरप्पा जी हमारे स्टार कैंपेनर होंगे। कर्नाटक में हम भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाले हैं। विपक्ष में एकता नहीं है। मोदी विरोध में ये लोग एकजुट हो रहे हैं। विपक्षी एकता सिर्फ टीआरपी के लिए है। कोई न एक दूसरे को नेता मानता है और न ही एक दूसरे को सीट देने के लिए तैयार होगा।"
कर्नाटक चुनावों के लिए भाजपा ने अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। इस पर अमित शाह ने कहा, "जेडीएस में एक परिवार बैठ जाता है इसलिए फैसला हो जाता है। कांग्रेस में कई परिवार बैठ जाए तो फैसला होता है। हम कार्यकर्ताओं से चर्चा कर फैसला करते हैं इसीलिए थोड़ा स्लो हैं हम।"