कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद अमित शाह ने कहा- जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार को खारिज किया, बीजेपी में जताया विश्वास

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 15, 2018 09:40 PM2018-05-15T21:40:03+5:302018-05-15T21:40:03+5:30

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में हुई संसदीय दल की बैठक में कहा कि कर्नाटक के जनादेश से स्पष्ट है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ और विकासशील शासन में विश्वास जताया है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है ।

Amit Shah president of Karnataka election results: people believed in BJP | कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद अमित शाह ने कहा- जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार को खारिज किया, बीजेपी में जताया विश्वास

कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद अमित शाह ने कहा- जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार को खारिज किया, बीजेपी में जताया विश्वास

नई दिल्ली, 15 मई। कर्नाटक चुनाव नतीजों से गदगद बीजेपी में जश्न का महौल है। बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन के लिये कर्नाटक की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में हुई संसदीय दल की बैठक में कहा कि कर्नाटक के जनादेश से स्पष्ट है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ और विकासशील शासन में विश्वास जताया है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है ।

इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, मैं कर्नाटक के प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ताओं और बी एस येदियुरप्पा के अथक प्रयासों के लिये उन्हें बधाई देता हूं। देश के अन्य क्षेत्रों की तरह से कर्नाटक की महान भूमि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ, पारदर्शी और विकासोन्मुखी राजनीति में अटूट विश्वास व्यक्त किया है। 


इसके बाद उन्होंने कहा कि, वे बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिये कर्नाटक के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। यह जनादेश स्पष्ट तौर पर प्रदर्शित करता है कि प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है। 



 

बता दें कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति उभरती नजर आ रही है। अब तक की मतगणना में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन बहुमत के आंकड़े से कुछ सीटें पीछे है। इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि वह सरकार के गठन के लिए जद (एस) को समर्थन देने को तैयार है। बीजेपी ने भी प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया है । 

बीजेपी उम्मीदवारों ने अब तक 104 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 4 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं जेडीएस ने 37 सीटें जीत ली है। 

संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि, कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी की जबर्दस्त जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदृष्टा नेतृत्व, उनकी संगठनात्मक क्षमता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सूझबूझ की गवाही है। कर्नाटक में शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई । 

Web Title: Amit Shah president of Karnataka election results: people believed in BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे