गुजरात के गांधीनगर में नागरिकता संशोधन कानून पर गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष सीएए के बारे में दुष्प्रचार कर रहा है, मेरा सभी विपक्षी पार्टियों को खुला चैलेंज है, बताओ इस कानून में कहाँ किसी की नागरिकता लेना का प्रावधान है।
बता दें कि GTU के वार्षिक दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन डॉलर की हुई थी। इसके बाद 2014 से 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया। भारत 2024 में 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य प्राप्त करने वाला है।