गृह मंत्री अमित शाह ने कही दिल की बात, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से है उन्हें एक शिकायत

By भाषा | Published: August 11, 2019 10:23 PM2019-08-11T22:23:04+5:302019-08-11T22:23:04+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का दृढ़ता से यह मानना था कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाया जाना चाहिए।

Amit Shah during releases book on Vice President M Venkaiah Naidu says one complain from him | गृह मंत्री अमित शाह ने कही दिल की बात, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से है उन्हें एक शिकायत

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह उपराष्ट्रपति के रूप में नायडू के अब तक के कार्यकाल पर आधारित उनकी पुस्तक ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के विमोचन के मौके पर एक कार्यंक्रम में मौजूद थे। अमित शाह ने कहा कि वह (नायडू) सत्तापक्ष के लोगों से कुछ ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से एक ‘‘छोटी सी शिकायत’’ है कि वह (नायडू) सत्ता पक्ष के लोगों से कुछ ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं। उपराष्ट्रपति के रूप में नायडू के दो साल के (अब तक के) कार्यकाल पर आधारित उनकी पुस्तक ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के विमोचन के मौके पर यहां एक कार्यंक्रम में मौजूद शाह ने यह कहा।

अमित शाह ने कहा कि उन्हें नायडू से ‘‘एक छोटी सी शिकायत’’ है कि वह (नायडू) सत्तापक्ष के लोगों से (राज्य सभा में) कुछ ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं और हर मंत्री (उच्च सदन में) उनसे डरते हैं। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कहा कि उनका दृढ़ता से यह मानना था कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे देश को कोई फायदा नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दृढ़ था कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए...अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और वह विकास के पथ पर अग्रसर होगा।’’

Web Title: Amit Shah during releases book on Vice President M Venkaiah Naidu says one complain from him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे