एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह, तैयार हुई जम्मू-कश्मीर के इन 10 आतंकियों की लिस्ट

By रजनीश | Published: June 4, 2019 06:11 PM2019-06-04T18:11:00+5:302019-06-04T18:11:00+5:30

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी। डीजीपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए उचित स्थानों पर सुरक्षा जांच केंद्र और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने चाहिए।

Amit Shah asked to take strong action against terrorists Amarnath yatra | एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह, तैयार हुई जम्मू-कश्मीर के इन 10 आतंकियों की लिस्ट

डीजीपी ने ग्राम सुरक्षा समिति (वीडीसी) को मजबूत करने पर भी जोर दिया।

Highlightsटॉप 10 आतंकियों की लिस्ट सुरक्षा बलों से मशविरे के बाद तैयार की गई है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने अमरनाथ यात्रा से पहले भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आह्वान किया है।अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गृह मंत्रालय का प्रभार संभालते ही ऐक्शन में दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने अगले महीने जम्मू-कश्मीर में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए कहा। सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यात्रा से पहले 10 बड़े आतंकियों के नाम जारी किए हैं। बताया गया है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े ये आतंकी घाटी में सक्रिय हैं। 

बताया जा रहा है कि इन टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट सुरक्षा बलों से मशविरे के बाद तैयार की गई है। इसमें प्रमुख रूप से हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख आतंकियों को शामिल किया गया है, जो जम्मू-कश्‍मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैला रहे हैं।

इनके नाम वसीम अहमद, रियाज नाइकू, एजाज मलिक, मोहम्मद अशरफ खान, मेहराजुद्दीन, हिजबुल का अशरदुल हक, लश्कर ए तैयबा का वसीम, जैश ए मोहम्मद का हफीज उमर जाहिद शेख और जावेद मट्टू शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने अमरनाथ यात्रा से पहले भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आह्वान किया है। 

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी। डीजीपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए उचित स्थानों पर सुरक्षा जांच केंद्र और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने चाहिए। जवानों से बातचीत में डीजीपी ने ग्राम सुरक्षा समिति (वीडीसी) को मजबूत करने पर भी जोर दिया। 

Web Title: Amit Shah asked to take strong action against terrorists Amarnath yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे