अमित कुमार ने गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख का पदभार संभाला

By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:15 IST2021-03-28T20:15:36+5:302021-03-28T20:15:36+5:30

Amit Kumar takes over as Ghaziabad Police Chief | अमित कुमार ने गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख का पदभार संभाला

अमित कुमार ने गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख का पदभार संभाला

गाजियाबाद (उप्र), 28 मार्च भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमित कुमार पाठक ने उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के नए पुलिस प्रमुख का कार्यभार रविवार को संभाल लिया।

वह 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें जनवरी में पदोन्नति देते हुए उप महा निरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया था।

वह कलानिधि नैथानी की जगह लेंगे, जिन्हें 15 महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद अलीगढ़ में पदस्थ किया गया है।

इससे पहले, पाठक वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे।

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाठक ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि संगठित गिरोहों तथा लूट, झपटमारी व गाड़ियों की चोरी में शामिल आदतन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Kumar takes over as Ghaziabad Police Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे