पटना में प्रचंड गर्मी के बीच धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान बिगड़ी लोगों की तबीयत, जुट रही भारी भीड़, बागेश्वर धाम वाले बाबा बोले- दिव्य दरबार नहीं लगाएंगे

By विनीत कुमार | Published: May 15, 2023 08:04 AM2023-05-15T08:04:43+5:302023-05-15T08:34:37+5:30

पटना में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन में लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है। रविवार को कथा सुनने करीब 5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस बीच प्रचंड गर्मी से स्थिति रविवार को कुछ ज्यादा खराब हो गई।

Amidst scorching heat in Patna, health of people deteriorated during Dhirendra Shastri's programe Baba Bageshw Dham postponed divya darbar | पटना में प्रचंड गर्मी के बीच धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान बिगड़ी लोगों की तबीयत, जुट रही भारी भीड़, बागेश्वर धाम वाले बाबा बोले- दिव्य दरबार नहीं लगाएंगे

पटना में नहीं लगेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार! (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में इन दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की खूब चर्चा है। धीरेंद्र शास्त्री पटना के तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं। ऐसे में खूब भीड़ जुट रही है। रविवार को भी करीब 5 लाख लोग तरेत पाली मठ में धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए पहुंचे। हालांकि, करीब 42 डिग्री की प्रचंड गर्मी से कुछ भक्तों की तबीयत खराब हो गई। हालात को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने खुद लोगों को कम संख्या में कथा सुनने आने के लिए कहा। 

उन्होंने कहा कि लोग घर पर ही टीवी या सोशल मीडिया आदि के जरिए कथा सुने। धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से अनुरोध किया कि जो लोग कथा सुनने के लिए घर से निकल चुके हैं या आधे रास्ते में हैं, वे भी लौट जाएं। साथ ही रविवार के कार्यक्रम को भी तय समय से करीब 15 मिनट पहले 6.45 बजे समाप्त करने की घोषणा भी कर दी गई।

गर्मी के बीच भारी भीड़, नहीं लगेगा दिव्य दरबार

धार्मिक आयोजन में लोगों की भारी भीड़ जुटने से गर्मी के बीच उन्हें संभालने में प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं। कुछ श्रद्धालुओं की खराब होती तबीयत के बीच बागेश्वर धाम वाले बाबा ने यह ऐलान किया सोमवार को लगने वाला दिव्य दरबार नहीं लगेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसे लेकर अंतिम फैसला सोमवार को सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बता दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कथा पूरे पांच दिन चलेगी। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए दिव्य दरबार को बंद करने का फैसला कर रहे हैं। फिर कभी बिहार आएंगे तो दिव्य दरबार लगाया जाएगा।

बागेश्वर धाम वाले बाबा ने मंच से कहा कि वो कथा किसी काम की नहीं है, जिससे किसी की हानि हो जाए। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए दिव्य दरबार को विराम रखना होगा। उन्होंने कहा कि काथा पांचों दिन चलती रहेगी।

बताते चलें कि पटना जिला प्रशासन ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट भी जारी किया है। आशंका जताई गई है कि आतंकी संगठन आईईडी से ब्लास्ट कर सकते हैं।

Web Title: Amidst scorching heat in Patna, health of people deteriorated during Dhirendra Shastri's programe Baba Bageshw Dham postponed divya darbar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे