कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी एक बार फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग

By अनुराग आनंद | Published: June 12, 2020 10:25 PM2020-06-12T22:25:26+5:302020-06-12T22:25:26+5:30

इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण के मामले में कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुके हैं।

Amidst Corona crisis, PM Modi will once again do video conferencing with Chief Ministers | कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी एक बार फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड और झारखंड जैसे कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले कम सामने आ रहे हैं।17 जून को पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे।महाराष्ट्र में COVID19 मामलों की कुल संख्या 1 लाख को पार हो गई है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बीच खबर है कि एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करने वाले हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जो कि 16 जून और 17 जून को होगी। प्रधानमंत्री का राज्यों के सीएम के साथ दोपहर तीन बजे से बैठक शुरू होगी। 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख के पार-

देश भर में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। दुनिया में भारत का स्थान चौथा हो गया है। इस समय देश में कुल मरीज 301,579 हो गए हैं और मरने वाले की संख्या 8,553 है।

महाराष्ट्र में COVID19 मामलों की कुल संख्या 1 लाख को पार हो गई है, आज 3493 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,01,141 हो गई है। मरने वालों की कुल संख्या 3717 हो गई है।

कोविड-19 मामले में महाराष्ट्र देश भर में सबसे आगे है। देश में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले पहली बार 10,000 के पार पहुंच गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 301,579 हो गए हैं, जबकि संक्रमितों में से और 396 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,553 हो गई है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गयी । राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,01,141 हो गई है।

विभाग ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को 27 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 3717 हो गयी है। बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 1718 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हजार 796 हो गयी है ।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10956 नये मामले आए सामने-

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,956 नये मामले सामने आए। ‘वर्ल्डोमीटर’ के मुताबिक कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से बृहस्पतिवार को भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया। मंत्रालय ने बताया कि अब भी 1,41,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 1,47,194 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। 

Web Title: Amidst Corona crisis, PM Modi will once again do video conferencing with Chief Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे