Coronavirus: लॉकडाउन में पुलिस से बचने के लिए बस कंडक्टर ने नदी के रास्ते घर जाने का किया फैसला, डूबने से गई जान

By मनाली रस्तोगी | Published: April 10, 2020 02:27 PM2020-04-10T14:27:17+5:302020-04-10T14:28:03+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जहां एक ओर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है तो वहीं पुलिस से बचने की वजह से एक शख्स ने नदी के रास्ते अपने घर जाने का फैसला किया। हालांकि, घर से करीब एक किलोमीटर दूर उसकी नदी में डूबकर मौत हो गई।

Amid coronavirus lockdown a bus conductor in Karnataka swims in Krishna river to avoid cops | Coronavirus: लॉकडाउन में पुलिस से बचने के लिए बस कंडक्टर ने नदी के रास्ते घर जाने का किया फैसला, डूबने से गई जान

नदी में डूबने से गई जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअपनी पत्नी और बच्ची के साथ ससुराल से वापस लौट रहे थे बस कंडक्टर मल्लप्पा बोम्मनांगी।लॉकडाउन के कारण नदी के रास्त घर जाने का फैसला मल्लप्पा बोम्मनांगी ने किया था।

हुबली: कर्नाटक से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां लॉकडाउन की वजह से दूसरी जगह फंसे हुए एक बस कंडक्टर ने पुलिस से बचने के लिए नदी के रास्ते से घर जाने का फैसला किया। हालांकि, बस कंडक्टर का यही फैसला उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई क्योंकि घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर नदी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है। ऐसे में दूसरी जगह फंसे एक 45 वर्षीय को जल्दबाजी में घर जाना महंगा पड़ गया। पुलिस से बचने के लिए उसने घर जाने के लिए नदी का रास्ता चुना था। वहीं, अब कृष्णा नदी में विजयपाड़ा जिले के करीब बस कंडक्टर मल्लप्पा बोम्मनांगी का शव मिला है।

एनईकेआरटीसी बेल्लारी डिपो में पिछले 12 साल से मल्लप्पा काम कर रहे थे, लेकिन मंगलवार (7 अप्रैल) को घर के लिए अपनी पांच महीने की बेटी और पत्नी के साथ मल्लप्पा निकले थे। ऐसे में पुलिस ने पूरे परिवार के साथ उन्हें चेकपोस्ट पर रोक लिया। बता दें कि मल्लप्पा को पत्नी और बच्ची के साथ अपने गांव जाना था, जोकि वहां से 22 किलोमीटर दूर था।

मगर लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने उन्हें कही भी जाने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में वह एक गुड्स वाहन से दन्नूर पहुंचे और फिर वहां से दूसरे वाहन से तनगाडगी पहुंचे, लेकिन यहां भी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर फटकार लगाई। हालांकि, यहां से मल्लप्पा का घर डेढ़ किलोमीटर दूर था। 

मल्लप्पा को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर फटकार लगाने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी और बच्ची को तो घर जाने की इजाजत दे दी, लेकिन  मल्लप्पा को अनुमति नहीं मिली। ऐसी स्थिति में मल्लप्पा ने जोखिम भरा रास्ता चुना। हालांकि, इस दौरान उसकी नदी में डूबकर मौत हो गई। बाद में जब पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो कुछ घंटे बाद नदी से उसका शव बरामद किया। इस मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Web Title: Amid coronavirus lockdown a bus conductor in Karnataka swims in Krishna river to avoid cops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे