अमेठी: सेना के रिटायर्ड कैप्टन के परिजन से स्मृति ईरानी ने फोन पर बात की, मदद का भरोसा दिलाया

By भाषा | Published: July 30, 2019 06:24 AM2019-07-30T06:24:32+5:302019-07-30T06:24:32+5:30

सांसद स्मृति ईरानी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी को उनके घर भेजा और उन्हीं के माध्यम से दिवंगत रिटायर्ड कैप्टन अमानुल्ला के परिजनों से बात की। त्रिपाठी ने बताया कि सांसद ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही पुलिस प्रशासन को शीघ्र अपराधियों को पकड़ने व कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Amethi: Smriti Irani spoke on the phone to the family of Retired Captain of the Army, assured the help | अमेठी: सेना के रिटायर्ड कैप्टन के परिजन से स्मृति ईरानी ने फोन पर बात की, मदद का भरोसा दिलाया

अमेठी: सेना के रिटायर्ड कैप्टन के परिजन से स्मृति ईरानी ने फोन पर बात की, मदद का भरोसा दिलाया

अमेठी के गोडियन का पुरवा गांव में रविवार को सेना के रिटायर्ड कैप्टन की कथित तौर पर की गई पीट-पीटकर हत्या को लेकर उनके परिजन से सोमवार को केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने टेलीफोन पर बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

सांसद स्मृति ईरानी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी को उनके घर भेजा और उन्हीं के माध्यम से दिवंगत रिटायर्ड कैप्टन अमानुल्ला के परिजनों से बात की। त्रिपाठी ने बताया कि सांसद ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही पुलिस प्रशासन को शीघ्र अपराधियों को पकड़ने व कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध मे अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने कहा कि इसमें ‘‘मॉब लिंचिंग’’ का कोई मामला नहीं है। अमानुल्ला के बेटे इब्राहिम ने कहा कि उनका एक मकान गांव में और एक सड़क किनारे था। उनके माता-पिता रात में सड़क किनारे मकान में रहते थे। रात में कुछ लोग आए और उनके माता-पिता को बांध दिए और पिता अमानुल्ला के सर पर लाठी डंडों से चोट पहुंचाए, जिससे उनकी मौत हो गयी।

गौरतलब है शनिवार रात को सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन अमानुल्ला की उनके पैतृक गांव गोडियन का परवा थाना कमरौली जनपद अमेठी में बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। कमरौली थानाक्षेत्र के गोडियन का पुरवा गांव में शनिवार रात सेना के रिटायर्ड कैप्टन अमानुल्ला की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गयी। 

Web Title: Amethi: Smriti Irani spoke on the phone to the family of Retired Captain of the Army, assured the help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे