अमेरिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं प्रख्यात डॉक्टर राजेंद्र कपिला का निधन
By भाषा | Updated: May 5, 2021 19:23 IST2021-05-05T19:23:52+5:302021-05-05T19:23:52+5:30

अमेरिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं प्रख्यात डॉक्टर राजेंद्र कपिला का निधन
गाजियाबाद (उप्र), पांच मई कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के रटगर्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं प्रख्यता डॉक्टर राजेंद्र कपिला का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में भारत लौटे कपिला का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 28 अप्रैल को निधन हो गया।
उन्होंने बताया कि कपिला और उनकी पत्नी अप्रैल में ही अमेरिका लौटने वाले थे लेकिन उनके संक्रमित पाए जाने के बाद यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।
मीडिया रपटों के मुताबिक, कपिला अमेरिका में कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके थे।
पीटीआई-भाषा ने शोकाकुल परिवार और अस्पताल से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।