पंजाब में मतदाता सूची में संशोधन, पंजीकरण अभियान की शुरुआत हुई
By भाषा | Updated: August 13, 2021 22:45 IST2021-08-13T22:45:50+5:302021-08-13T22:45:50+5:30

पंजाब में मतदाता सूची में संशोधन, पंजीकरण अभियान की शुरुआत हुई
चंडीगढ़, 13 अगस्त पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करूणा राजू ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में मतदाता सूची में पंजीकरण, नाम हटाने एवं ठीक करने के विशेष अभियान की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि इसे भारत के निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत किया जा रहा है।
पंजाब में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले हैं।
इसे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के नाम से जाना जाता है जिसमें नागरिकों को मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराने का अवसर मिलता है और ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से चुनावी ब्यौरा की वे पुष्टि कर सकते हैं।
उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूरे राज्य में जिला स्तर, विधानसभा क्षेत्र स्तर से लेकर बूथ स्तर तक यह कार्य व्यापक रूप से किया जाएगा।
अभियान में और तेजी लाने के लिए बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा नौ अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच हर घर जाकर इस कार्य को किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मतदाता के तौर पर पंजीकरण नहीं कराया है और जो लोग मतदाता सूची में कोई खामी पाते हैं या किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में जाकर रहने लगे हैं वे इस अवसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।