अंबाला: सरकारी स्कूल में छह छात्र और दो शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: January 4, 2021 23:03 IST2021-01-04T23:03:03+5:302021-01-04T23:03:03+5:30

Ambala: Six students and two teachers were found infected with corona virus in a government school | अंबाला: सरकारी स्कूल में छह छात्र और दो शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

अंबाला: सरकारी स्कूल में छह छात्र और दो शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

अंबाला (हरियाणा), चार जनवरी अंबाला छावनी में एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छह छात्र और दो शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले कुछ शिक्षकों और 10वीं तथा 12वीं के 206 छात्रों के नमूने एकत्रित किये थे।

अधिकारियों ने बताया कि छह छात्र और दो शिक्षक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये सभी ऐहतियाती कदम उठाए थे।

उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये छात्रों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है। स्कूल आ रहे सभी छात्रों और शिक्षकों के लिये मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

हरियाणा में 21 दिसंबर को सरकारी स्कूलों के फिर से खोल दिया गया था।

उप डीईओ सुधीर कालरा ने कहा कि अंबाला कैंट स्कूल की रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में सभी स्कूलों को अलर्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत पहले ही दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambala: Six students and two teachers were found infected with corona virus in a government school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे