अंबाला: पैदल बिहार जा रहे प्रवासी मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

By भाषा | Published: May 12, 2020 12:42 PM2020-05-12T12:42:51+5:302020-05-12T12:42:51+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन संकट में सबसे ज्यादा प्रभावित प्रवासी मजदूर ही हुए हैं. रोजगार खत्म होने के चलते मजदूर पैदल ही अपने घरों की लौट रहे हैं.

Ambala A car collided with a migrant laborer going to Bihar died on the spot | अंबाला: पैदल बिहार जा रहे प्रवासी मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

वापस अपने घर को लौटने पर मजबूर हुए प्रवासी मजदूर (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsमजदूरों ने बताया कि उनके फैक्टरी मालिक ने काम से निकाल दिया था जिसेक बाद वे पैदल बिहार की ओर निकल पड़ेभारतीय रेल ने प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की है

अंबाला छावनी क्षेत्र के निकट मंगलवार (12 मई) को अंबाला-जगाधरी राजमार्ग पर एक कार की चपेट में आने से पैदल ही बिहार जा रहे एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रवासी श्रमिकों के एक समूह ने पुलिस को बताया कि वे सभी पंजाब के लुधियाना शहर से पैदल ही बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि कार का चालक घटना के बाद कार समेत फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें वाहन के बारे में जानकारी मिली है और चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है जबकि अन्य घायल श्रमिक को अंबाला छावनी के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस समूह में चल रहे एक श्रमिक ने बताया कि करीब 12 लोगों ने दो दिन पहले लुधियाना से पैदल ही यात्रा शुरू की थी क्योंकि वे रेलवे की विशेष ट्रेन के लिए पंजीकरण नहीं करा पाए थे। घर जाने की इच्छा रखने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे कई स्थानों से ‘श्रमिक’ ट्रेनें चला रहा है।

श्रमिकों में से एक ने बताया कि वे सभी एक फैक्टरी में काम करते थे लेकिन मालिक ने उन्हें काम से निकाल दिया जिसके बाद उनके पास खाने और रहने का बंदोबस्त नहीं हो सका तो वे पैदल ही बिहार के लिए निकल गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा। श्रमिक के परिवार को इस संबंध में सूचना दी जा रही है। 

Web Title: Ambala A car collided with a migrant laborer going to Bihar died on the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे