अमरनाथ यात्रा: जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने के कारण भड़के उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती ने राज्यपाल को कोसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2019 11:39 AM2019-07-08T11:39:20+5:302019-07-08T11:39:20+5:30

महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "अमरनाथ यात्रा कश्मीरियों के लिए भाईचारे का प्रतीक है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब स्थानीय लोग चिढ़े हुए हैं. हाईवे का इस्तेमाल वो आपात स्थिति में भी नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें जबरदस्ती अमरनाथ यात्रियों के गुजरने तक रोक कर रखा जा रहा है.

Amarnath yatra: omar abdullah and mehbooba mufti targets satyapal malik for closing of jammu-srinagar highway | अमरनाथ यात्रा: जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने के कारण भड़के उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती ने राज्यपाल को कोसा

अमरनाथ यात्रा: जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने के कारण भड़के उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती ने राज्यपाल को कोसा

Highlights46 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई है और यह 15 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी.यात्रा शुरू होने के बाद अभी तक लगभग 20 हजार लोगों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद करने का फैसला लिया था. अब उनके इस फैसले पर फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला भड़क गए हैं. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बीते 30 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि यह राज्यपाल सतपाल मलिक के सुस्त प्रशासन की पराकाष्ठा है. 


राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने मीडिया से कहा कि इस बार अमरनाथ यात्रा के कारण कश्मीर के लोगों के जीवन-यापन पर असर पड़ रहा है. उन्होंने भी यही बात दोहराई कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है. यह बयान उन्होंने 7 जुलाई को मीडिया को दिया था. 

महबूबा ने कहा, "अमरनाथ यात्रा कश्मीरियों के लिए भाईचारे का प्रतीक है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब स्थानीय लोग चिढ़े हुए हैं. हाईवे का इस्तेमाल वो आपात स्थिति में भी नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें जबरदस्ती अमरनाथ यात्रियों के गुजरने तक रोक कर रखा जा रहा है. सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा कश्मीरी लोगों के खिलाफ ज्यादती की जा रही है और गवर्नर को इसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत है. 

46 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई है और यह 15 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी. यात्रा शुरू होने के बाद अभी तक लगभग 20 हजार लोगों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं. 

Web Title: Amarnath yatra: omar abdullah and mehbooba mufti targets satyapal malik for closing of jammu-srinagar highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे