अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से करतारपुर गलियारा फिर से खोलने का अनुरोध किया

By भाषा | Published: July 28, 2021 09:02 PM2021-07-28T21:02:04+5:302021-07-28T21:02:04+5:30

Amarinder Singh urges PM Modi to reopen Kartarpur Corridor | अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से करतारपुर गलियारा फिर से खोलने का अनुरोध किया

अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से करतारपुर गलियारा फिर से खोलने का अनुरोध किया

चंडीगढ़, 28 जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करतारपुर गलियारा फिर से खोलने का अनुरोध किया ताकि सभी श्रद्धालु सिख गुरु नानक देव को समर्पित पाकिस्तान स्थि गुरुद्वारे में जा सकें।

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के लिए तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि गलियारे का उपयोग करने वाले तीर्थयात्रियों की जांच और टीकाकरण सहित उचित कोविड​​-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने में पंजाब सरकार को केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी।

उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री से सकारात्मक विचार की उम्मीद की। उन्होंने लिखा, ‘‘पंजाब में कोविड-19 की स्थिति में पिछले एक महीने में महत्वपूर्ण सुधार के संकेत मिले हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कल लगभग एक साल की अवधि के बाद कोविड​​-19 से किसी की भी मौत की सूचना नहीं थी।’’

उन्होंने कहा कि बदले हुए परिदृश्य में लोगों ने स्पष्ट रूप से करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में ‘‘दर्शन’’ की इच्छा जाहिर की है। करतारपुर गलियारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder Singh urges PM Modi to reopen Kartarpur Corridor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे