शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों की भी नकेल कसी जाए: नीतीश

By भाषा | Updated: March 16, 2021 00:24 IST2021-03-16T00:24:50+5:302021-03-16T00:24:50+5:30

Along with the drinkers, the business of liquor should also be tightened: Nitish | शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों की भी नकेल कसी जाए: नीतीश

शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों की भी नकेल कसी जाए: नीतीश

पटना, 15 मार्च बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों की भी पूरी तरह से नकेल कसी जाए।

पटना में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिए कि शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाए।

उन्होंने कहा कि जो शराब माफिया कार्रवाई के बाद जेल जाते हैं, उनके जेल से बाहर आने के बाद हर गतिविधि पर नजर बनाए रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को शराब के सेवन से होने वाली क्षति के बारे में सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार तंत्रों के माध्यम से सचेत और जागरुक करें।

साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से शराब माफियाओं की गिरफ्तारी एवं उन पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी लोगों को जानकारी दें।

बैठक में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, गृह सह मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं चंचल कुमार, मद्य निषेध सह उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय, मद्य निषेध महानिरीक्षक अमृत राज सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Along with the drinkers, the business of liquor should also be tightened: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे