अभिनेता के तौर पर जो कुछ करने का फैसला किया था, उसे लगभग पूरा कर लिया :नसीरूद्दीन शाह

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:46 IST2021-12-23T19:46:50+5:302021-12-23T19:46:50+5:30

Almost completed whatever I decided to do as an actor: Naseeruddin Shah | अभिनेता के तौर पर जो कुछ करने का फैसला किया था, उसे लगभग पूरा कर लिया :नसीरूद्दीन शाह

अभिनेता के तौर पर जो कुछ करने का फैसला किया था, उसे लगभग पूरा कर लिया :नसीरूद्दीन शाह

मुंबई, 23 दिसंबर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जो भी भूमिकाएं निभाना चाहते थे, अपने 45 साल से अधिक के अभिनय करियर में उन्होंने तकरीबन वे सभी भूमिकाएं निभा ली हैं।

शाह ने ‘निशांत’, ‘जाने भी दो यारो’, मंडी’, ‘स्पर्श’, ‘वो सात दिन’, ‘सरफरोश’, ‘ए वेडनसडे’, ‘मकबूल’, ‘इशकिया’, ‘मोहरा’ सहित कई फिल्मों में सराहनीय अभिनय किया है।

अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने तकरीबन हर चीज किया, जो मैंने अभिनेता के तौर पर करने का फैसला किया था।’’ उन्होंने दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘भारत एक खोज’ में भी काम किया। शाह ने बतौर निर्देशक पारी की शुरूआत ‘यू होता तो क्या होता’ से की।

शाह ने कहा, ‘‘मैं उन परियोजनाओं का हिस्सा होना चाहता था, जो मजेदार हों और मुझे लगता है कि याद रखे जाने का मौका मिला। मुझे अपने करियर में भरपूर अवसर मिले जिसके लिए मैं आभारी हूं। ’’

शाह थियेटर कलाकार भी रहे हैं। उन्होंने इस्मत चुगताई और सादत हसन मंटो के लिखे नाटकों का निर्देशन किया। उन्होंने थियेटर मंडली भी संचालित की।

समय के साथ चलते हुए शाह ने 2020 के अमेजन सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के साथ डिजिटल मंच पर अपनी नयी पारी की शुरूआत की।

अब वह एक अन्य वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ के प्रीमियर की तैयारी कर रहे हैं। वह इस वेब सीरीज के डिजिटल ट्रेलर जारी होने के अवसर पर बोल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Almost completed whatever I decided to do as an actor: Naseeruddin Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे