चावल मिल में साढ़े तीन करोड़ रुपये की कथित बिजली चोरी पकड़ी गयी

By भाषा | Updated: January 29, 2021 14:46 IST2021-01-29T14:46:20+5:302021-01-29T14:46:20+5:30

Alleged power theft of three and a half crore rupees caught in rice mill | चावल मिल में साढ़े तीन करोड़ रुपये की कथित बिजली चोरी पकड़ी गयी

चावल मिल में साढ़े तीन करोड़ रुपये की कथित बिजली चोरी पकड़ी गयी

बरेली (उप्र), 29 जनवरी बरेली जिले के बिजली विभाग ने रिछा की एक चावल मिल में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की कथित बिजली चोरी पकड़ने का दावा किया है।

बिजली विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को चावल मिल में छापा मारकर अत्याधुनिक उपकरण के जरिये की जा रही बिजली चोरी पकड़ी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अधीक्षण अभियंता (देहात) सैयद तारिक जलील ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘रिछा की बिस्मिल्लाह राइस मिल में बिजली चोरी की शिकायत पर छापा मारा गया।’’

उन्होंने बताया कि नेटवर्क सिस्टम में अत्याधुनिक उपकरण के जरिये करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई है।

उन्होंने बताया कि चावल मिल में बिजली आपूर्ति रोक दी गई है और रिछा में तैनात बिजली विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली की जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alleged power theft of three and a half crore rupees caught in rice mill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे