दिल्ली-NCR में जानलेवा बना वायु प्रदूषण, सांस लेना हुआ मुश्किल, नोएडा-ग्रेनो के स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2019 12:02 PM2019-11-03T12:02:00+5:302019-11-03T12:02:00+5:30

प्रदूषण के बेहद खतरनाक स्तर को देखते हुए नोएडा-ग्रेनो के स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली में पहले से ही स्कूल बंद हैं।

All schools in Gautam Buddh Nagar including in Noida shut till November 5 following deteriorating air quality | दिल्ली-NCR में जानलेवा बना वायु प्रदूषण, सांस लेना हुआ मुश्किल, नोएडा-ग्रेनो के स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी

शनिवार से ही वायु गुणवत्ता और खराब होते हुए अब ‘‘बेहद गंभीर’’ श्रेणी में पहुंच गई है।

Highlightsप्रदूषण के कारण मुजफ्फरनगर में निर्माण कार्यों पर पांच नवम्बर तक लगी रोक। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है

राष्ट्रीय राजधानी रविवार सुबह धुंध की चादर में लिपटी रही और इस दौरान न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर के अनेक हिस्सों में पिछले चौबीस घंटों में शून्य दशमलव तीन मिलीमीटर हल्की बारिश हुई जिससे हवा में मौजूद खतरनाक वायु प्रदूषकों का स्तर कुछ कम हुआ। लेकिन प्रदूषण का स्तर अब खतरनाक स्तर पर है। प्रदूषण के बेहद खतरनाक स्तर को देखते हुए नोएडा-ग्रेनो के स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली में पहले से ही स्कूल बंद हैं।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गई। दिन में बादल छाए रहने और बाद में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आस पास बने रहने का अनुमान है। मौसमविद ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा की गति करीब साढ़े पांच किलोमीटर प्रतिघंटा रही। धुंध के कारण दृश्यता खराब रही। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है जिससे धुंध से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

प्रदूषण के कारण मुजफ्फरनगर में निर्माण कार्यों पर पांच नवम्बर तक लगी रोक

प्रदूषण के बढ़ते असर को देखते हुए अधिकारियों ने जिले में मंगलवार तक सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है और कागज मिलों तथा ईंट भट्ठों को भी बंद करने का आदेश दिया है। जिले में शनिवार से ही वायु गुणवत्ता और खराब होते हुए अब ‘‘बेहद गंभीर’’ श्रेणी में पहुंच गई है।

अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और कागज की नौ मिलों और 333 ईंट के भट्ठों को भी पांच नवम्बर तक बंद कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एस मिश्रा ने बताया कि लोग घर के बाहर निकलते समय एहतियात बरतें और मास्क पहनें।

 

Web Title: All schools in Gautam Buddh Nagar including in Noida shut till November 5 following deteriorating air quality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे