अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं: अनुराग ठाकुर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2021 04:11 PM2021-08-27T16:11:22+5:302021-08-27T16:11:56+5:30

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan, Kabul) में बिगड़े हालातों के बीच लोगों को रेस्क्यू करना काफी मुश्किल हो रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हम अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने और उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. 

All possible efforts being made to rescue Indians from Afghanistan Union Minister Anurag Thakur | अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं: अनुराग ठाकुर

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं: अनुराग ठाकुर

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan, Kabul) में बिगड़े हालातों के बीच लोगों को रेस्क्यू करना काफी मुश्किल हो रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हम अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने और उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, बीते दिन केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को अफगानिस्तान की ताजा स्थिति से अवगत कराया था और बताया था कि कैसे हम भारतीयों को सफलतापूर्वक निकाल रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि इस बीच गुरु ग्रंथ साहिब को भी सुरक्षित वापस भेज दिया गया है. 

बता दें कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए भारत बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. इस ऑपरेशन का नाम देवी शक्ती रखा गया है. इस ऑपरेशन के तहत गुरूवार को भारतीय वायुसेना के विमान से काबुल से 24 भारतीयों और 11 नेपाली नागरिकों को रेस्क्यू कर दिल्ली लाया गया.  

बता दें कि बीती 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा कर दी थी. इसके बाद राजधानी काबुल हालात बिगड़ गए जिसे देखते हुए भारत ने  ऑपरेशन ‘देवी शक्ति’ शुरू किया और वहां फंसे नागरिकों को रेस्क्यू किया. भारत इस मिशन के तहत अब तक 800 से अधिक लोगों अफगानिस्तान से सकुशल रेस्क्यू कर चुका है.
 

Web Title: All possible efforts being made to rescue Indians from Afghanistan Union Minister Anurag Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे