नई दिल्ली: देश इन दिनों कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। देश में काफी तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-केअर फंड की स्थापना की है। इस फंड में देश के सभी लोगों से सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने की अपील की गई है।
इसके बाद कई सरकारी विभागों के अधिकारी पीएम केअर पैसा देकर मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में देश के मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी मंत्री) प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है कि मंत्रालय समेत इससे संलग्न 13 संस्था के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से पीएम द्वारा शुरू किए गए #PMCARESFund में एक दिन के वेतन दिया जा रहा है। इस तरह एचआरडी मंत्रालय की ओर से PM केयर फंड में 1.14 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर गृह मंत्रालय के अधिकारी, कर्मचारी, केंद्रीय पुलिस संगठन के साथ 6 केंद्र शासित प्रदेशों के विधायक अपनी एक दिन की सैलरी एम केयर्स फंड में (कुल 89 करोड़) दान करेंगे।
इसके बाद अमित शाह के इसी रीट्वीट कर प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हमारी रक्षा के लिए 24 घंटे काम करते हैं और देश को कोविड-19 से बचाने में भी योगदान दे रहे हैं।