रामेश्वरम से अयोध्या तक ‘राम यात्रा’ निकालेगा अखिल भारतीय जन संघ

By भाषा | Updated: November 30, 2021 22:54 IST2021-11-30T22:54:40+5:302021-11-30T22:54:40+5:30

All India Jan Sangh will take out 'Ram Yatra' from Rameshwaram to Ayodhya | रामेश्वरम से अयोध्या तक ‘राम यात्रा’ निकालेगा अखिल भारतीय जन संघ

रामेश्वरम से अयोध्या तक ‘राम यात्रा’ निकालेगा अखिल भारतीय जन संघ

नयी दिल्ली, 30 नवंबर अखिल भारतीय जन संघ ने मंगलवार को कहा कि वह तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश तक दिसंबर में ‘राम यात्रा’ निकालेगा और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन करने वाली पार्टियों का आगामी चुनाव में समर्थन करेगा।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय जन संघ दावा करता है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ उसी से निकला है।

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप राजेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके संगठन का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ या भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

सिंह ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, देश को ‘राम राज्य’ की स्थापना की ओर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम जन संघ की नई यात्रा की शुरुआत दिसंबर के मध्य में रामेश्वरम के राम सेतु से अयोध्या तक ‘राम यात्रा’ निकाल कर करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All India Jan Sangh will take out 'Ram Yatra' from Rameshwaram to Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे