लाइव न्यूज़ :

मॉनसून: मुंबई के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज रहेंगे बंद, भारी बारिश की संभावना के कारण लिया गया फैसला

By आजाद खान | Updated: July 20, 2023 08:12 IST

मुंबई में भारी बारिश की संभावना के बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि "मैंने बीएमसी के आयुक्त को लोगों को सुरक्षित उनके घर वापस पहुंचाने और बारिश में फंसे लोगों को बचाने का आश्वासन देने का आदेश दिया है।"

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। ऐसे में बारिश को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने जरूरी आदेश दिए हैं।

मुंबई:  भारी बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र के मुंबई में आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने आज भी मुंबई के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वर्षा को देखते हुए विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 

इससे पहले बुधवार को भी काफी तेज बारिश हुई थी जिससे मुंबई के कई इलाके काफी प्रभावित हुए थे। वर्षा के कारण मुबई की लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकर ट्रेन की सेवाओं पर भी असर पड़ा था। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आदेश दिया कि मुंबई और आसपास के क्षेत्र में सरकारी कार्यालय जल्दी बंद कर दिए जाएं ताकि लोग समय पर घर पहुंच सकें।

सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या एलान किया है

बता दें कि इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने यह एलान किया था कि भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों के स्कूल आज बंद रहेंगे। सीएम ने यह भी कहा था कि इस फैसले पर अंतिम निर्णय संबंधित क्षेत्र की मौसम की स्थिति के अनुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।

मौसम कार्यालय ने मुंबई के अलावा पड़ोसी रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है, जिसके चलते इन जिलों में स्कूल भी आज बंद रहेंगे। 

एनडीआरएफ और बीएमसी है अलर्ट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त को बारिश में फंसे लोगों को बचाने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने बीएमसी के आयुक्त को लोगों को सुरक्षित उनके घर वापस पहुंचाने और बारिश में फंसे लोगों को बचाने का आश्वासन देने का आदेश दिया है।"

उधर मुंबई में भारी बारिश की स्थिति के कारण राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में मुंबई में किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए एनडीआरएफ और बीएमसी की टीम भी तैयार है।  

टॅग्स :मानसूनमुंबईमहाराष्ट्रभारतीय मौसम विज्ञान विभाग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक