हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स के निर्माण के लिए सभी औचारिकताएं पूरी: अधिकारी

By भाषा | Published: October 13, 2021 08:44 PM2021-10-13T20:44:55+5:302021-10-13T20:44:55+5:30

All formalities completed for the construction of AIIMS in Haryana's Rewari: Officials | हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स के निर्माण के लिए सभी औचारिकताएं पूरी: अधिकारी

हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स के निर्माण के लिए सभी औचारिकताएं पूरी: अधिकारी

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी यहां अधिकारियों ने बुधवार को दी।

इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना है।

अधिकारियों ने बताया कि यहां हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परियोजना के लिए अलग से बजट को मंजूरी दी। अधिकारियों ने बताया कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्य मंत्री बनवारी लाल, वरिष्ठ अधिकारी और परियोजना के लिए जमीन मुहैया कराने वाले किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बैठक में मौजूद था।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को परियोजना के लिए जमीन मुहैया कराने वाले किसानों को जल्द से जल्द भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया।

खट्टर ने नगर एवं ग्राम नियोजन और विकास एवं पंचायत विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय में पूरा करने और किसानों से जुड़े मुद्दों पर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

किसान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार को दी जाने वाली प्रत्येक एकड़ जमीन के लिए 40 लाख रुपये देने और एम्स के साथ-साथ व्यावसायिक परिसरों के विकास की उनकी मुख्य मांगों को सैद्धांतिक मंजूरी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All formalities completed for the construction of AIIMS in Haryana's Rewari: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे