छत्तीसगढ़ के सभी जिला चिकित्सालय और विकासखण्ड स्तरीय अस्पताल बनेंगे सर्व सुविधा संपन्न

By भाषा | Published: June 16, 2021 09:56 PM2021-06-16T21:56:02+5:302021-06-16T21:56:02+5:30

All district hospitals and development block level hospitals of Chhattisgarh will be made full of facilities | छत्तीसगढ़ के सभी जिला चिकित्सालय और विकासखण्ड स्तरीय अस्पताल बनेंगे सर्व सुविधा संपन्न

छत्तीसगढ़ के सभी जिला चिकित्सालय और विकासखण्ड स्तरीय अस्पताल बनेंगे सर्व सुविधा संपन्न

रायपुर, 16 जून छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों और विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों को सर्व सुविधा संपन्न बनाने का फैसला लिया है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों को सर्वसुविधा संपन्न बनाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों के माध्यम से 15 दिनों के भीतर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले छह महीनों में कोविड के इलाज की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए इन अस्पतालों में ऑक्सीजन संबंधी उपकरण, आईसीयू बिस्तर, वेन्टिलेटर आदि की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इन स्वास्थ्य उपकरणों का बेहतर रख-रखाव और लगातार उपयोग महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के लिए आवश्यक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की संख्या में भी पिछले दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन स्वास्थ्य प्रबंधन और मजबूत करना जरूरी है।

बघेल ने कहा कि राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के विकास की योजना शीघ्र तैयार की जाए। इस योजना में सभी अस्पतालों में सर्व सुविधा संपन्न ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, लैबोरेटरी, आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा, ब्लड बैंक, निःशुल्क दवा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी अस्पतालों में 24 घंटे इलाज की सुविधा हो। साथ ही सभी में शिशु रोग, स्त्री रोग, एनेस्थेसिया, पैथोलॉजी, मेडिसिन और सर्जरी के पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए और जहां पोस्ट ग्रेजुएट उपलब्ध ना हो सके, वहां इन विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों की व्यवस्था की जाए।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कलेक्टरों के माध्यम से आवश्यक बजट सहित 15 दिनों में प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All district hospitals and development block level hospitals of Chhattisgarh will be made full of facilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे