अलीगढ़ः शराब के नशे में निजी बस के चालक ने एक दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2022 01:57 PM2022-11-02T13:57:21+5:302022-11-02T14:03:30+5:30

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का चालक संभवत: नशे में था और उसने सबसे पहले सड़क किनारे खड़े एक टेंपो को टक्कर मारी। इसके बाद बस कई अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुई कुछ राहगीरों पर चढ़ गई।

Aligarh Private bus rammed into a dozen vehicles parked on the side of the road, 5 people died | अलीगढ़ः शराब के नशे में निजी बस के चालक ने एक दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

अलीगढ़ः शराब के नशे में निजी बस के चालक ने एक दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

Highlightsबस पंजाब से आ रही थी।बस कई अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुई कुछ राहगीरों पर चढ़ गई। पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में एक बेकाबू निजी बस के सड़क किनारे खड़े एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को टक्कर मारने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात टप्पल थाना क्षेत्र में जट्टरी और टप्पल के बीच राज्य मार्ग पर पंजाब से आ रही एक निजी बस ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े करीब एक दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का चालक संभवत: नशे में था और उसने सबसे पहले सड़क किनारे खड़े एक टेंपो को टक्कर मारी। इसके बाद बस कई अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुई कुछ राहगीरों पर चढ़ गई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया।

सूत्रों के अनुसार, इस घटना में छह लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

Web Title: Aligarh Private bus rammed into a dozen vehicles parked on the side of the road, 5 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे