अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने कहा है कि उनके खिलाफ मौलानाओं ने फतवे जारी किए हैं। भाजपा नेता ने पुलिस को बताया है कि उनके परिवार को जिंदा जला कर मारने की धमकी भी मिली है।
भाजपा नेता रूबी ने अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी। बुधवार को उन्होंने प्रतिमा का विसर्जन किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूबी के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। धमकी की वजह से उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी। मौलानाओं ने रूबी के खिलाफ यह कहकर फतवा जारी किया कि वह हिंदू बन चुकी है।
रूबी ने बताया कि "मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिन्दु बन चुकी है।" भाजपा नेता ने आगे कहा, मेरे परिवार को जिंदा जला कर मार देने की धमकी मिलने लगी। बाहर निकलती हूं तो लोग कमेंट करते हैं। मुझे इनके फतवो से डर नहीं लगता है।" बकौल रूबी आसिफ खान- मैंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की, थाने से कोई न काई मेरे घर के बाहर रहता है।