"शराब बेटे को निगल गया, बहू छह महीने में ही विधवा हो गई" 'केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में बयां किया दिल का दर्द

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 25, 2022 03:03 PM2022-12-25T15:03:28+5:302022-12-25T15:16:34+5:30

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में कहा कि मैं लड़कियों से अपील करता हूं कि वो ऐसे लड़कों के कतई शादी न करें जो शराब के आदी हों। एक रिक्शा खिंचने वाला बेहतर जीवनसाथी साबित होगा बनिस्पत एक शराबी अधिकारी के।

"Alcohol swallowed my son, my daughter-in-law became a widow within six months" Union Minister Kaushal Kishore expressed his heartache in de-addiction program | "शराब बेटे को निगल गया, बहू छह महीने में ही विधवा हो गई" 'केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में बयां किया दिल का दर्द

ट्विटर से साभार

Highlightsकेंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में शराब से बेटे की हुई मौत के बारे में बात कीमैं मंत्री था लेकिन बावजूद उसके अपने बेटे को नहीं बचा सका और शराब मेरे बेटे को निगल गया रिक्शा खिंचने वाला बेहतर जीवनसाथी साबित होगा बनिस्पत एक शराबी अधिकारी के

दिल्ली: "शराब के कारण मैंने अपना बेटा खो दिया, बहुत कोशिश की लेकिन मैं उसे बचा न सका।" केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर इस बात को कहते हुए बेहद भावुक हो गये। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित लंभुआ में आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने शराबखोरी को जानलेवा बताया और कहा, "मैं लड़कियों से अपील करता हूं कि वो ऐसे लड़कों के कतई शादी न करें जो शराब के आदी हों। एक रिक्शा खिंचने वाला बेहतर जीवनसाथी साबित होगा बनिस्पत एक शराबी अधिकारी के।"

नशामुक्ति कार्यक्रम में अपना दर्द का साझा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं मंत्री हूं लेकिन बावजूद उसके मैं अपने बेटे की जंदगी नहीं बचा सका। इस शराब ने मेरे बेटे की जिंदगी निगल ली। उसे मैंने नशामुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। ठीक होने के छह महीने बाद उसकी शादी की लेकिन शादी के बाद उसने फिर से पीना शुरू कर दिया और अंत में उसकी मौत हो गई।"

उन्होंने कहा, "इस बात को सभी अच्छे से जान लें, अपने दुखद अनुभव के आधार पर कह रहा हूं कि एक शराबी की उम्र बहुत कम होती है। शराब की लत का असर सिर्फ पीने वाले पर ही नहीं बल्कि उसके परिवार पर भी पड़ती है। इसलिए यहां उपस्थित सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस शराब से दूर रहें और परिवार समेत अपनी बेटियों और बहनों को भी इससे बचाएं। किसी शराबी के साथ बच्चियों की शादी न करें।"

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "इस शराब से मैं अपने बेटे को दूर नहीं रख पाया, जिसके कारण उसकी पत्नी शादी के छह महीने के बाद ही विधवा हो गई। कृपा करके आप अपनी बेटियों और बहनों को इस बुरी लत वाले लोगों से दूर रखना और ऐसे किसी आदमी के साथ शादी नहीं करना।"

उन्होंने कहा, "हर साल हमारे देश में इस शराब के कारण लगभग 20 लाख लोगों की मौत होती है। लेकिन इसके साथ यह भी जान लीजिए कि शराब के अलावा कैंसर के 80 फीसदी केस का कारण तम्बाकू, सिगरेट और बीड़ी है। इसलिए न केवल शराब बल्कि इस तरह के नशे से भी दूर रहिये।"

नशा मुक्ति पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सुझाव दिया कि जिल प्रशासन स्कूलों में बड़े पैमाने पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए और बच्चों को सुबह की हर रोज होने वाली प्रार्थना में नशे के खतरों से आगाह किया जाना चाहिए।

Web Title: "Alcohol swallowed my son, my daughter-in-law became a widow within six months" Union Minister Kaushal Kishore expressed his heartache in de-addiction program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे