अलकायदा ने वीडियो जारी कर दी धमकी, कहा-भारतीय सेना और सरकार पर निरंतर करें हमला

By स्वाति सिंह | Published: July 11, 2019 09:24 AM2019-07-11T09:24:55+5:302019-07-11T09:24:55+5:30

ओसामा-बिन लादेन की मौत के बाद अल कायदा की कमान संभालने वाले ज़वाहिरी ने कहा कश्मीर में मुजाहिदीन अपना सारा ध्यान भारतीय सेना और सरकार पर निरंतर हमले करने के लिए केंद्रित करें ताकि अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचे और भारत को जनशक्ति और उपकरणों में निरंतर नुकसान होता रहे।

Al-Qaeda threatens issuing video, says -continues attack on Indian army and government | अलकायदा ने वीडियो जारी कर दी धमकी, कहा-भारतीय सेना और सरकार पर निरंतर करें हमला

इस वीडियो को 'अस-सहाब' चैनल पर पोस्ट किया गया है जो अलकायदा का इन हाउस प्रोड्क्शन है।

Highlightsआयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर कश्‍मीर को लेकर भारत को धमकी दी है। ओसामा-बिन लादेन की मौत के बाद ज़वाहिरी अलकायदा की कमान संभाली है

अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख आयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर कश्‍मीर को लेकर भारत को धमकी दी है। उसने वीडियो में कश्‍मीर में मुजाहिद्दीनों' से कहा है कि वह भारतीय सेना और सरकार पर लगातार हमले करते रहें। 

ओसामा-बिन लादेन की मौत के बाद अलकायदा की कमान संभालने वाले ज़वाहिरी ने कहा 'मेरा ख्याल है कि इस दौर में कश्मीर में मुजाहिदीन (सशस्त्र आतंकवादी) अपना सारा ध्यान भारतीय सेना और सरकार पर निरंतर हमले करने के लिए केंद्रित करें ताकि अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचे और भारत को जनशक्ति और उपकरणों में निरंतर नुकसान होता रहे।

इस वीडियो को 'अस-सहाब' चैनल पर पोस्ट किया गया है जो अलकायदा का इन हाउस प्रोड्क्शन है। इसका इस्तेमाल विश्व को संगठन के विचार बताने के लिए किया जाता है। 

वीडियो में आतंकवादियों से 'दुनिया भर के अपने मुस्लिम भाइयों से संपर्क के मज़बूत माध्यम बनाने को भी कहा गया है।' अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने वीडियो की जांच की है और उनका मानना है कि यह असंतुष्ट आतंकवादियों को एकजुट रखने की कोशिश है।

ज़वाहिरी अरबी भाषा में बोला है लेकिन उसने ज़ाकिर मूसा का नाम नहीं लिया जिसे मई में सुरक्षा बलों ने कश्मीर में ढेर कर दिया था। 

हालांकि जब ज़वाहिरी कश्मीर पर बोल रहा था तो मूसा का फोटो स्क्रीन पर आ रहा था। मूसा अल कायदा के भारतीय प्रकोष्ठ 'अंसार गज़वत-उल-हिंद' का संस्थापक था। 

अलकायदा प्रमुख ने आतंकवादियों को पाकिस्तान के जाल में नहीं फंसने को लेकर चेताया। उसने पाकिस्तान को अमेरिकी हाथों की कठपुतली बताया है। ज़वाहिरी ने कहा 'पाकिस्तानी सेना और सरकार की दिलचस्पी खास सियासी मकसदों के लिए मुजाहिदीनों का दोहन करने की है। बाद में वे उन्हें जेल भेज देते हैं या उनपर अत्याचार करते हैं।' 

उसने कहा कि सीमा को लेकर भारत के साथ पाकिस्तान का टकराव पूरी तरह से 'गैर-धार्मिक' है जिसे अमेरिकी खुफिया एजेंसियां नियंत्रित करती हैं। ज़वाहिरी ने कहा कि 'कश्मीर में लड़ाई' अलग नहीं है बल्कि मुस्लिम समुदाय की बड़ी ताकतों के खिलाफ वैश्विक 'जिहाद' का हिस्सा है। 

उसने चेताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसिया 'मुजाहीदनों' को ऐसा करने से रोकेंगी ताकि वे राजनीतिक सौदेबाजी के लिए उनके कब्जे में रहे। उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में प्राथमिक औजार बताया।

 गौरतलब है कि ज़वाहिरी मिस्र का रहने वाला है और अमेरिका ने उसके बारे में सुराग देने पर 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है। 
 

Web Title: Al-Qaeda threatens issuing video, says -continues attack on Indian army and government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे