मुगल गार्डन का नाम बदलने पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- भाजपा वाले कहीं हमारा-आपका भी नाम बदलकर अमृत न रख दें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2023 10:02 PM2023-01-29T22:02:58+5:302023-01-29T22:02:58+5:30

अखिलेश यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रपति भवन स्थित 'मुगल गार्डन' का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' किये जाने के बारे में पूछने पर तंज करते हुए कहा, ''मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया।

Akhilesh Yadav's taunt on changing the name of Mughal Garden, said, 'BJP people should not change our name to Amrit' | मुगल गार्डन का नाम बदलने पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- भाजपा वाले कहीं हमारा-आपका भी नाम बदलकर अमृत न रख दें

मुगल गार्डन का नाम बदलने पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- भाजपा वाले कहीं हमारा-आपका भी नाम बदलकर अमृत न रख दें

Highlightsसपा प्रमुख ने कहा सरकार उनके शासनकाल में बनवाये गये लखनऊ—आगरा एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर अमृत एक्सप्रेसवे कर देउन्होंने कहा, भाजपा वाले कहीं हमारा—आपका भी नाम बदलकर अमृत न रख देंउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने नाम बदलने को भाजपा की सोची समझी चाल बताया

कन्नौज:समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन स्थित 'मुगल गार्डन' का नाम बदलने पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि सरकार उनके शासनकाल में बनवाये गये लखनऊ—आगरा एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर अमृत एक्सप्रेसवे कर दे। 

यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रपति भवन स्थित 'मुगल गार्डन' का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' किये जाने के बारे में पूछने पर तंज करते हुए कहा, ''मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया। लखनऊ—आगरा एक्सप्रेसवे का भी नाम बदलकर अमृत एक्सप्रेसवे कर दो।’’ 

उन्होंने यह भी कहा, ''भाजपा वाले कहीं हमारा—आपका भी नाम बदलकर अमृत न रख दें।’’ सपा मुखिया ने कहा कि कन्नौज में समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य कराया गया है उनका भी नाम अमृत मेडिकल कॉलेज, अमृत कैंसर अस्पताल, अमृत शौचालय कर दें। 

उन्होंने कहा कि भाजपा की यह सोची समझी साजिश है ताकि कोई महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मसलों पर उससे कोई सवाल न कर सके। गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा। यादव जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए कन्नौज जिले के दो मजदूरों के परिवारों को मदद देने आए थे। 

उन्होंने पीड़ित परिवारों को एक—एक लाख रुपये दिये और आश्वासन दिया कि प्रदेश में जब उनकी सरकार आयेगी तो परिवार के एक—एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी। सपा अध्यक्ष ने शनिवार को लखनऊ में मां पीताम्बरा पीठ में खुद को काले झंडे दिखाये जाने पर कहा, ''भाजपा के लोग अब यह तय करेंगे कि कौन मंदिर जाए और कौन मंदिर न जाए।'' 

(कॉपी न्यूज एजेंसी)

Web Title: Akhilesh Yadav's taunt on changing the name of Mughal Garden, said, 'BJP people should not change our name to Amrit'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे