समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि जेट एयरवेज की बंदी के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है । अखिलेश ने यहां एक जनसभा के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए जेट एयरवेज की बंदी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहली ऐसी सरकार है जो अपने वायदे के खिलाफ काम करती है । अखिलेश ने कहा, ''सरकार ने वायदा किया था कि करोड़ों नौकरी हर साल दी जाएंगी लेकिन हर वर्ष करोड़ों नौकरियां छिनी हैं।'' उन्होंने कहा कि सरकार को व्यापार बढ़ाने में मदद करनी चाहिए ।
सरकार को बैंक की तरफ से भी जेट एयरवेज कम्पनी की मदद करनी चाहिए क्योंकि जेट जैसी कम्पनी अगर डूब जाएगी तो न जाने कितने लोगों का भविष्य डूब जाएगा, नौकरी और रोजगार छिन जाएंगे । सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि कंपनियां घाटे में न जाएं और सरकार ऐसा वातावरण बनाए कि कंपनियां काम कर सकें ।