लाइव न्यूज़ :

अखिलेश यादव के प्लेन को रोके जाने से भड़के सपा सदस्य, हंगामे के कारण राज्यसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित

By भाषा | Updated: February 12, 2019 13:09 IST

सपा सदस्य प्रयागराज में हो रहे एक कार्यक्रम के लिए वहां जा रहे अपनी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ हवाईअड्डे पर रोके जाने की वजह से हंगामा कर रहे थे।

Open in App

समाजवादी पार्टी के सदस्यों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की बैठक मंगलवार को 11 बज कर करीब 45 मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सपा सदस्य प्रयागराज में हो रहे एक कार्यक्रम के लिए वहां जा रहे अपनी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ हवाईअड्डे पर रोके जाने की वजह से हंगामा कर रहे थे।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर इस बात पर सहमति बनी कि संसद के वर्तमान सत्र के शेष बचे दो दिन में राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा कर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाए एवं 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पर चर्चा कर उसे मंजूरी देने के बाद लोकसभा को लौटा दिया जाए।

इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू की अनुमति से सदस्यों ने शून्यकाल के तहत अपने अपने मुद्दे उठाने शुरू किये। सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से चल रही थी। मनेानीत सदस्य राकेश सिन्हा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कुछ शिक्षकों को पेन्शन न मिलने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने अपनी बात पूरी की और तभी 11 बज कर करीब 40 मिनट पर सदन में सपा के नेता रामगोपाल यादव ने अचानक कुछ कहना चाहा।

सभापति ने यादव को अनुमति न देते हुए कांग्रेस के हुसैन दलवई से शून्यकाल के तहत उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा। इस पर सपा सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। नायडू ने कहा कि नोटिस दिए बिना सदस्य कोई मुद्दा नहीं उठा सकते।

सभापति ने कहा ‘‘आप सभी अनुभवी हैं और जानते हैं कि इस तरह नोटिस के बिना कोई मुद्दा नहीं उठाया जा सकता।’’

सपा सदस्यों ने कहा कि उन्हें अभी अभी पता चला है कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रोक दिया है। अखिलेश इलाहाबाद विश्वविद्यालय में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे।

सपा सदस्यों ने यह भी कहा कि सदन में उनके नेता को बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। सभापति ने उनकी मांग अस्वीकार करते हुए कहा कि क्या आप इसी तरह सदन को चलाना चाहते हैं ? ‘‘माहौल खराब मत कीजिये। हम बहुत कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं’’

अब तक सपा सदस्य अपने स्थानों से उठ कर हंगामा करते हुए सदस्यों के बैठने की अग्रिम दीर्घा तक आ गए गए।

सदन में व्यवस्था बनते न देख नायडू ने 11 बज कर करीब 45 मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले, बैठक शुरू होने पर सभापति ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने अपने अपने विषय उठाने के लिए नियम 267 के तहत उन्हें नोटिस दिए हैं जिन्हें उन्होंने अस्वीकार कर दिया है।

नायडू की अनुमति से सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा कर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करना एवं अंतरिम बजट पर चर्चा कर उसे मंजूरी देने के बाद लोकसभा को लौटाया जाना सत्ता पक्ष और विपक्ष की संवैधानिक जिम्मेदारी है जिसे पूरा किया जाना चाहिए।

आजाद ने सुझाव दिया कि आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर दिया जाए। इसके लिए 10 घंटे नहीं तो कम से कम आठ घंटे तक बहस की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अपने अपने मुद्दे उठाने के इच्छुक सदस्य राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उन्हें उठा सकते हैं।

आजाद ने कहा कि कल 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पर चर्चा कर उसे मंजूरी दी जा सकती है और मंत्री के जवाब के बाद उसे लोकसभा को लौटाया जा सकता है।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार इस सुझाव से सहमत है। उन्होंने कहा कि छह विधेयक भी पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा कर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने एवं 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पर चर्चा कर उसे मंजूरी देने के बाद लोकसभा को लौटा दिये जाने के पश्चात, इन विधेयकों को पारित करने के लिए, अगर सदस्यों की सहमति हो तो बैठक को एक दो दिन के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

बहरहाल, गोयल के इस सुझाव पर सदस्यों ने नकारात्मक जवाब दिया।

इसके बाद सदन में शून्यकाल आरंभ हुआ।

गौरतलब है कि 13 प्वॉइंट रोस्टर, नागरिकता विधेयक सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण, संसद के वर्तमान सत्र के दौरान उच्च सदन में शून्यकाल, प्रश्नकाल एवं अन्य विधायी कामकाज नहीं हो पाया है।

टॅग्स :राज्यसभा सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWaqf Amendment Bill 2025: राज्यसभा में पास हुआ वक्फ बिल, समर्थन में पड़े 128 वोट; पढ़ें ताजा अपडेट

भारतWaqf Amendment Bill 2025: राज्यसभा में गरजे सुधांशु त्रिवेदी, वक्फ को लेकर बोले- 'यह लड़ाई संविधान बनाम फरमान के बीच है''...

भारतParliament Winter Session: हंगामे के बाद संसद दोपहर तक के लिए स्थगित, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने; धक्का-मुक्की मामला पहुंचा क्राइम ब्रांच तक

भारतParliament Winter Session: अडानी मुद्दे पर हंगामे के बीच राज्यसभा स्थगित, लोकसभा भी हुई भंग

भारतParliament Session: PM मोदी ने देश के भविष्य के लिए कांग्रेस को बताया खतरनाक! बोले- "राष्ट्रीय पार्टी की दुर्भाग्यपूर्ण मानसिकता है, कहना हमारा टैक्स, हमारा पैसा..."

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी