ओम बिड़ला से अखिलेश बोले, 'आपके अधिकारों का हनन हो रहा, हमें लड़ना होगा', शाह हुए गुस्सा

By आकाश चौरसिया | Published: August 8, 2024 02:56 PM2024-08-08T14:56:12+5:302024-08-08T15:03:00+5:30

Parliament Session 2024: चालू मानसून सत्र में अखिलेश यादव ने ओम बिड़ला से कहा कि आपके अधिकारों का हनन हो रहा है, इस पर अमित शाह गुस्सा होकर बोले स्पीकर सिर्फ विपक्ष के नेता नहीं है बल्कि वो पूरे सदन के नेता हैं।

Akhilesh Yadav said to OM Birla Amit Shah gets angry if your rights are violated | ओम बिड़ला से अखिलेश बोले, 'आपके अधिकारों का हनन हो रहा, हमें लड़ना होगा', शाह हुए गुस्सा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअखिलेश यादव ने ओम बिड़ला से बोलेकहा- आपके अधिकारों का हनन हो रहा हैफिर क्या था अमित शाह नाराज हो गए

Parliament Session 2024: चालू मानसून सत्र में वक्फ बोर्ड को लेकर लाए जा रहे बिल के बीच अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से कह दिया कि अभी तो हमारे और आपके अधिकार घट रहें हैं। उन्होंने कहा कि कहा था कि आप लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर के न्यायाधीश हैं। बस फिर क्या था इतने में लाल-पील हुए गृह मंत्री अमित शाह गुस्सा में आकर बोले आप इस तरह से गोलमोल बातें नहीं कर सकते हैं।  

समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्पीकर से कहा कि संसद की गौलरी में सुना है कि आपके अधिकार छीने जा रहे हैं, उसके लिए हम लोगों को लड़ना पड़ेगा, फिर भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध करने पर आगे उन्होंने कहा कि इस बात पर वो घोर विरोध करते हैं। फिर अमित शाह गुस्सा से आग बबूला हो गए और बोले लोकसभा स्पीकर सिर्फ विपक्ष के नेता नहीं है, बल्कि वो पूरे सदन के नेता हैं।  

Web Title: Akhilesh Yadav said to OM Birla Amit Shah gets angry if your rights are violated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे