अखिलेश यादव ने 5G सेवा पर कहा, "भाजपा राज में तो जनता को पहले से मिल रहा है, जानिए सपा प्रमुख के 5G का मतलब

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 1, 2022 03:41 PM2022-10-01T15:41:54+5:302022-10-01T15:46:51+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 5G सेवा के विषय में व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा शासन तो देश की जनता को पहले से ही 5G सेवा दे रही है।

Akhilesh Yadav said, "People are already getting 5G service under BJP rule", know the meaning of SP chief's 5G | अखिलेश यादव ने 5G सेवा पर कहा, "भाजपा राज में तो जनता को पहले से मिल रहा है, जानिए सपा प्रमुख के 5G का मतलब

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 5G सेवा के विषय में किया व्यंग्यअखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में तो जनता को पहले से ही 5G सेवा मिल रही हैभाजपा राज में G=गरीबी, G=घोटाला, G=घपला, G=घालमेल, G=गोरखधंधा की सेवाएं मिल रही हैं

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 5G सेवा के विषय में व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा तो देश की जनता को पहले से ही यह सेवा दे रही है। सपा प्रमुख ने 5G सेवा को गरीबी, घोटाले, घपले, घालमेल और गोरखधंधे से जोड़ते हुए उसकी एक नई परिभाषा दी है।

जी हां, अक्सर भारतीय जनता पार्टी की कड़ी आलोचना करने वाले अखिलेश यादव ने पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ किये गये नई 5G तकनीकि के विषय में अपने ट्विटर हैंडल से एक हमलावर ट्वीट करते हुए कहा, "भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है। G=गरीबी, G=घोटाला, G=घपला, G=घालमेल, G=गोरखधंधा"

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में जनता का वास्ता केवल गरीबी, भूखमरी और घोटाले से हो रहा है और सरकार प्राइवेट सेल्युलर सर्विस प्रोवाइडर की उपलब्धियों को भी अपना बनाकर पेश कर रही है। यादव ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार दूसरों की उपलब्धियों पर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में 5G सेवा की शुरूआत की। एयरेटल की ओर से दी जा रही यह 5G सेवा आज से देश के 13 शहरों में शुरू हो गई है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत सरकार साल 2023 तक इस सेवा का विस्तार पूरे देश में करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।

5G सेवा की सेवा की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कहा कि 5G सेवा अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेगी। 5G सेवा से भारतीय समाज को एक नई परिवर्तनकारी शक्ति मिलेगी और इसके माध्यम से लोग नये आर्थिक अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

Web Title: Akhilesh Yadav said, "People are already getting 5G service under BJP rule", know the meaning of SP chief's 5G

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे