अखिलेश यादव बोले- महिला पीएम, बुजुर्ग पीएम, युवा पीएम, जो चाहिए वो मिलेंगे, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के पास विकल्प की कमी नहीं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 28, 2023 01:55 PM2023-07-28T13:55:47+5:302023-07-28T13:57:40+5:30

अखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर कहा है कि विपक्ष के पास चेहरों की कमी नहीं है। सपा प्रमुख ने कहा कि ये बीजेपी है जिसके पास सिर्फ एक चेहरा है और कोई विकल्प नहीं है।

Akhilesh Yadav said opposition alliance I.N.D.I.A has no shortage of PM options women elderly young | अखिलेश यादव बोले- महिला पीएम, बुजुर्ग पीएम, युवा पीएम, जो चाहिए वो मिलेंगे, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के पास विकल्प की कमी नहीं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Highlightsअखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन के पीएम चेहरे पर दिया बयानकहा- विपक्ष के पास चेहरों की कमी नहीं हैकहा- महिला, बुजुर्ग, युवा हर तरह के उम्मीदवार उपलब्ध

नई दिल्ली: अजमेर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर कहा है कि विपक्ष के पास चेहरों की कमी नहीं है। सपा प्रमुख ने कहा कि ये बीजेपी है जिसके पास सिर्फ एक चेहरा है और कोई विकल्प नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे पास तो बहुत चॉइस हैं। आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगी, बुजुर्ग प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे, आपको नए प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे। बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं है।"

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर मणिपुर की घटना को लेकर निशाना साधा और कहा, "जो लोग 'INDIA' से घबरा रहे हैं वो देश को क्या आगे बढ़ाएंगे। बीजेपी को तो इतना देख लिया अब और कितना देखोगे। 10 साल में भी मणिपुर जैसी घटना हो जाए सोचिए और केवल इसीलिए ये हो रहा है क्योंकि वहां स्वार्थ है। ये लोकसभा में नहीं आ पा रहे हैं।"

बता दें कि विपक्षी गठबंधन को लेकर सबसे ज्यादा सवाल यही पूछा जाता है कि बीजेपी के पास तो नरेंद्र मोदी का चेहरा है लेकिन विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा? फिलहाल विपक्ष के नेता इस पर खुल कर कोई भी जवाब देने से इनकार करते हैं। हालांकि अखिलेश यादव इससे पहले भी कह चुके हैं कि नए बने गठबंधन में पीएम पद के लिए कई योग्य उम्मीदवार हैं। 

मणिपुर मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, "आरएसएस ने जो नफरत फैलाई और भाजपा की वोट की राजनीति के कारण मणिपुर में ये सब हुआ है।  सरकार की सब जानकारी में रहा होगा, ऐसा नहीं एजेंसियों को कुछ नहीं पता। अगर यह सब होते हुए सरकार ने देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए।"

बता दें कि हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर है। मणिपुर की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया था। अब केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में हलफनामा दायर करके कहा है कि  मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बर और शर्मसार करने वाली अमानवीय घटना की सीबीआई से जांच कराई जाएगी।
 

Web Title: Akhilesh Yadav said opposition alliance I.N.D.I.A has no shortage of PM options women elderly young

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे