पत्रकार से बोले अखिलेश यादव- आखिरी बार आपके चैनल पर बैठा हूं, वीडियो शेयर कर भाजपा ने कसा तंज

By मनाली रस्तोगी | Published: January 27, 2022 06:26 PM2022-01-27T18:26:24+5:302022-01-27T18:29:49+5:30

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाल ही में पत्रकार से कहते हुए नजर आए कि वो उनके टीवी चैनल के साथ आखिरी इंटरव्यू कर रहे हैं, इसके बाद वो कभी उनके चैनल पर नहीं बैठेंगे। वहीं, यादव के इस बयान पर भाजपा ने उनपर तंज कसा।

Akhilesh Yadav on tv9 bharatvarsh said now I will not sit on your channel BJP took jibe | पत्रकार से बोले अखिलेश यादव- आखिरी बार आपके चैनल पर बैठा हूं, वीडियो शेयर कर भाजपा ने कसा तंज

पत्रकार से बोले अखिलेश यादव- आखिरी बार आपके चैनल पर बैठा हूं, वीडियो शेयर कर भाजपा ने कसा तंज

Highlightsउत्तर प्रदेश विधानसभा का बिगुल बज चुका हैअखिलेश यादव पर भाजपा ने कसा तंजयादव को लेकर भाजपा ने कहा कि वो चुनाव में दिख रही हार से बौखला गए हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन अभी भी तमाम नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बयान सामने आया, जिसमें वो एक टीवी पत्रकार को कहा कि अब वो उनके चैनल पर नहीं बैठेंगे। वहीं, यादव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने उनपर तंज कसा और कहा कि वो चुनाव में दिख रही हार से बौखला गए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव न्यूज़ चैनल टीवी9 भारतवर्ष के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वो एक एंकर से नाराज हो गए और कहने लगे कि अब आपका टाइम खत्म हो गया है, इसलिए मैं जाना चाहता हूं और मैं अब आपके चैनल पर कभी नहीं बैठूंगा। ये मेरा आखिरी इंटरव्यू है, इसके मैं नहीं बैठूंगा। इसके बाद जब एंकर ने यादव से दोबारा सवाल किया तो उन्हें गुस्सा आ गया। ऐसे में वो कहते नजर आए को आप लोग बायस्ड हैं। मैं नहीं बैठूंगा। 

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि यूपी में विकास को लेकर आप कुछ नहीं पूछ रहे और भाजपा में जो अपराधी हैं, उनका नाम भी नहीं ले रहे। यूपी को जिस तरह से बर्बाद किया गया, आपने उसके बारे में सवाल नहीं किया। बाद में अखिलेश यादव एंकर से ये भी कहते हुए नजर आए कि आपने तो आधे घंटे का समय मांगा था और मैं इससे अधिक नहीं बैठूंगा। मेरा समय हो चुका है, इसलिए मैं जा रहा हूं।

क्या बोली भाजपा?

वहीं, अखिलेश यादव के इस इंटरव्यू को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा ने ट्वीट किया है। ट्वीट में एक छोटा का वीडियो भी है। वहीं, कैप्शन में लिखा है, "चुनाव में दिखती साफ हार से अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उन्हें पता चल चुका है कि वो हार रहे हैं। इस वजह से गुस्सा उनकी नाक पर साफ दिखाई दे रहा है।" बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। यहां 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। 

Web Title: Akhilesh Yadav on tv9 bharatvarsh said now I will not sit on your channel BJP took jibe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे