पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रद्द किया रामपुर का दौरा, जिला प्रशासन ने लगाया धारा 144

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2019 11:47 AM2019-09-09T11:47:22+5:302019-09-09T11:58:51+5:30

अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामपुर दौरा रद्द करने की घोषणा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकार के दबाव में लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं।

Akhilesh Yadav delaying program by 2 days visit rampur Muharram and 'Ganesh Visarjan' DM of Rampur on | पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रद्द किया रामपुर का दौरा, जिला प्रशासन ने लगाया धारा 144

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रद्द किया रामपुर का दौरा, जिला प्रशासन ने लगाया धारा 144

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामुपर का दौरा रद्द कर दिया है। अखिलेश यादव ने सोमवार (9 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दिया है। उन्होंने कहा कि रामपुर और बरेली का दौरा रद्द कर रहा हूं। अब 13 और 14 सितंबर को जाऊंगा। 

दरअसल, अखिलेश यादव आज पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के परिवारवालों से मुलाकात करने जा रहे थे। लेकिन रामपुर में मोहर्रम (Muharram) के मद्देनजर धारा 144 लागू होने की वजह से उन्हें आने की अनुमति जिला प्रशासन की तरफ से नहीं मिली। 


अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामपुर दौरा रद्द करने की घोषणा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकार के दबाव में लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक जैसी ही पार्टी है। 

अखिलेश यादव ने आजम खान का जिक्र करते हुए कहा कि इतने मुकदमे इतिहास में नेता जी के अलावा किसी पर नहीं हुए, ऐसे-ऐसे मुकदमे किये जा रहे हैं जिसे लोग जानते ही नहीं। ऐसा बताया जा रहा है कि मेरे जाने से दंगा हो जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक हैं जो कांग्रेस है वही बीजेपी और जो बीजेपी वही कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि रामपुर में बीजेपी कांग्रेस और प्रशासन सब एक है जो बीजेपी चाहती है वही कांग्रेस सहित सब चाहते हैं। बीजेपी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है।

Web Title: Akhilesh Yadav delaying program by 2 days visit rampur Muharram and 'Ganesh Visarjan' DM of Rampur on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे