लाइव न्यूज़ :

अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले- "LIC और SBI के अधिकारियों को जेल भेजें, जिन्होंने निजी कंपनी में पैसा लगाया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 27, 2023 13:16 IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में केंद्र पर हमला किया और सीधे तौर पर अडानी समूह का नाम न लेते हुए कहा कि अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जीवन बीमा निगम के अधिकारियों ने निजी कंपनी में पैसा लगाया तो उन अधिकारियों के ख़िलाफ जांच कर जेल भेजना चाहिए। भाजपा बताए कि क्या वह अपने मित्र के साथ हैं या नहीं।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में केंद्र पर किया तीखा हमला SBI और LIC के अधिकारियों ने निजी कंपनी में पैसा लगाया तो उन्हें भी जांच करके जेल भेजोभाजपा लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आईटी की जांच चला रही है

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बीच अडानी समूह में सरकारी बैंकिंग सेक्टर के निवेश को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर अडानी समूह का नाम न लेते हुए सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जीवन बीमा निगम के अधिकारियों ने निजी कंपनी में पैसा लगाया तो उन अधिकारियों के ख़िलाफ जांच कर जेल भेजना चाहिए। लेकिन जेल वह जा रहे जो सुधार कर रहे हैं। मित्र की पहचान बुरे दिन में होती। भाजपा बताए कि क्या वह अपने मित्र के साथ हैं या नहीं।

इस तल्ख टिप्पणी के साथ अखिलेश यादव ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ा किया। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा के सत्तासीन होने के बाद से विपक्षी दलों को दबाने के लिए जांच संस्थाओं का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से उनकी कोशिश रही है कि वह केंद्रीय संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करें। भाजपा लगातार विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ सीबीआई, ईडी और आईटी की जांच चला रही है, जिससे लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सकें। इनके पास महंगाई, बेरोज़गारी का जवाब नहीं है।

सपा के इन आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मसले में मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया और कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है। ये उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई है और दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अडानी हैं, जिन्होंने लाखों-करोड़ का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते? आपके पास हिम्मत नहीं कि आप अडानी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें। उनकी सरकार अडानी की नौकर है और हम उनसे नहीं डरते हैं। आपको जितना जेल में डालना हो डालिए लेकिन आपके भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे।

मालूम हो कि बीते रविवार को आबकारी नीति के मामले में सीबीआई द्वारा लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के संबंध में आम आदमी पार्टी सोमवार को देशभर में केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ सड़कों पर उतरी है। 

टॅग्स :अखिलेश यादवसंजय सिंहसमाजवादी पार्टीआम आदमी पार्टीसीबीआईप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत'SIR देशवासियों के खिलाफ बड़ी साजिश', सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी