अमित शाह के 'एक इंच भी पीछे नहीं हटने के बयान' पर अखिलेश का पलटवार, कहा-CAA पर सरकार नहीं मानी तो होगी महाभारत

By भाषा | Published: January 12, 2020 08:11 PM2020-01-12T20:11:11+5:302020-01-12T20:11:11+5:30

अखिलेश ने एक विवाह समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में सीएए पर एक इंच भी पीछे नहीं हटने के शाह के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ''आपने महाभारत पढ़ी है? उसमें भी कहा गया था कि सूई की नोक बराबर भी जमीन नहीं देंगे। उसके बाद क्या हुआ? सीएए पर अगर सरकार नहीं मानी तो महाभारत होगी।''

Akhilesh hit back at Amit Shah's statement of not retracting even an inch, saying - Mahabharata will be done if the government does not accept the CAA | अमित शाह के 'एक इंच भी पीछे नहीं हटने के बयान' पर अखिलेश का पलटवार, कहा-CAA पर सरकार नहीं मानी तो होगी महाभारत

अमित शाह के 'एक इंच भी पीछे नहीं हटने के बयान' पर अखिलेश का पलटवार, कहा-CAA पर सरकार नहीं मानी तो होगी महाभारत

Highlightsअखिलेश ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो 'महाभारत' होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में कानून पास करते समय विपक्ष में सांसदों की संख्या काफी कम थी।

 समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) वापस लेने के बारे में गृह मंत्री अमित शाह के 'एक इंच भी पीछे नहीं हटने के बयान' पर रविवार को कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो 'महाभारत' होगी।

अखिलेश ने एक विवाह समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में सीएए पर एक इंच भी पीछे नहीं हटने के शाह के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ''आपने महाभारत पढ़ी है? उसमें भी कहा गया था कि सूई की नोक बराबर भी जमीन नहीं देंगे। उसके बाद क्या हुआ? सीएए पर अगर सरकार नहीं मानी तो महाभारत होगी।''

उन्होंने कहा कि लोकसभा में कानून पास करते समय विपक्ष में सांसदों की संख्या काफी कम थी। वे जितना विरोध कर सकते थे, किया लेकिन वह कानून बन गया। सरकार ने लोकसभा में सांसदों के विरोध को नहीं माना और इसीलिए देश की जनता सड़कों पर उतरी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए के लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो जाने के बाद भाजपा के लोग उसके बारे में जनता को बताने के लिये निकले हैं।

भाजपा के लोग तो खुद ही इस कानून को नहीं समझ पाये। वे जनता को क्या समझाएंगे? उन्होंने कहा कि हमारे देश में नागरिकता धर्म के आधार पर नहीं दी जाती। सरकार ने संविधान का उल्लंघन करते हुए सीएए पारित कराया है।

Web Title: Akhilesh hit back at Amit Shah's statement of not retracting even an inch, saying - Mahabharata will be done if the government does not accept the CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे