तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव लोजपा के पारस नीत धड़े में शामिल हुए

By भाषा | Updated: August 27, 2021 20:30 IST2021-08-27T20:30:49+5:302021-08-27T20:30:49+5:30

Akash Yadav, close to Tej Pratap, joins Paras-led faction of LJP | तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव लोजपा के पारस नीत धड़े में शामिल हुए

तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव लोजपा के पारस नीत धड़े में शामिल हुए

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता आकाश यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले धड़े का दामन थाम लिया। उन्हें लोजपा की राष्ट्रीय युवा इकाई का प्रमुख बनाया गया है। राजद की बिहार की युवा इकाई के प्रमुख आकाश को एक विवाद के बाद पद से हटा दिया गया था और इससे तेज प्रताप यादव बेहद नाराज हो गए थे। आकाश यहां पारस की मौजूदगी में लोजपा में शामिल हुए और उन्होंने राजद नेतृत्व पर अपमानित करने का आरोप लगाया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के करीबी माने जाने वाले आकाश को ऐसे पोस्टर लगाने पर जिनमें लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं थी, पद से हटा दिया गया था। राजद की बिहार इकाई के प्रमुख जगदानंद सिंह द्वारा आकाश यादव को हटाने पर तेज प्रताप की नाराजगी खुलकर सामने आई थी और उन्होंने सिंह को ‘हिटलर’ बताया था। उन्होंने इस मामले पर कई कड़ी टिप्पणी कीं लेकिन तेजस्वी ने इस पर चुप्पी साधे रखी। पारस ने कहा कि आकाश यादव की मौजूदगी से पार्टी मजबूत होगी। लोजपा सांसद प्रिंस राज ने आकाश का स्वागत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akash Yadav, close to Tej Pratap, joins Paras-led faction of LJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे