अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के डिप्टी CM, एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना से ये बनेंगे मंत्री, जानें पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2019 16:06 IST2019-12-24T14:34:45+5:302019-12-24T16:06:42+5:30

शिवसेना के सुनील प्रभु समेत 24 लोगों को महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में शामिल किए जाने की संभावना है।

Ajit Pawar to be deputy chief minister in Uddhav government, Ashok Chavan also to get Cabinet post | अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के डिप्टी CM, एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना से ये बनेंगे मंत्री, जानें पूरी लिस्ट

फाइल फोटो

Highlightsसरकार में कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर के पद के अलावा 13 मंत्रियों की हिस्सेदारी मिलेगी। अशोक चव्हाण और अमित देशमुख के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है

30 दिसंबर को एनसीपी के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह सोमवार दोपहर 1 बजे होगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पिछले एक महीने से चर्चा थी कि जल्द ही महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होगा। 

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण उद्धव ठाकरे सरकार में शामिल होंगे। उनके अलावा शिवसेना के सुनील प्रभु समेत 24 लोगों को महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में शामिल किए जाने की संभावना है।

एनसीपी ये नेता बनेंगे मंत्री

अजित पवार के अलावा एनसीपी कोटे से संभावित मंत्रियों में दिलीप पाटिल, अदिति तटकरे, राजेंद्र शिंगने, राजेश टोपे और माणिक कोकाटे को मंत्री बनाया जा सकता है।

सरकार में कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर के पद के अलावा 13 मंत्रियों की हिस्सेदारी मिलेगी। सरकार में पहले ही से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, अशोक चव्हाण और अमित देशमुख के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है, जबकि शेष नामों को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मंजूरी का इंतजार है।

वहीं शिवसेना की ओर से प्रकाश अबितकर, गुलाब पाटिल, दादा भिसे, उदय सामंत, संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को मंत्री बनाया जा सकता है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे। बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी। शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई।

Web Title: Ajit Pawar to be deputy chief minister in Uddhav government, Ashok Chavan also to get Cabinet post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे