अजित पवार लगातार छठी बार बारामती से चुने गए विधायक, 1.65 लाख से अधिक मतों से जीते

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 06:27 PM2019-10-24T18:27:12+5:302019-10-24T18:27:12+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित को 1,95,641 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोपीचंद पडालकर को 30,376 वोट मिले। राकांपा पदाधिकारियों के अनुसार यह अजित पवार की बारामती में रिकॉर्ड तोड़ जीत है।

Ajit Pawar MLA elected from Baramati for the sixth consecutive time, won by more than 1.65 lakh votes | अजित पवार लगातार छठी बार बारामती से चुने गए विधायक, 1.65 लाख से अधिक मतों से जीते

अजित पवार लगातार छठी बार बारामती से विधायक चुने गए हैं। 

Highlightsमहाराष्ट्र के पुणे जिले की इस सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। अजित पवार ने वर्ष 2014 में इस सीट से 89,791 मतों से जीत हासिल की थी।

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार ने बृहस्पतिवार को बारामती विधानसभा सीट पर 1,65,265 मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित को 1,95,641 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोपीचंद पडालकर को 30,376 वोट मिले। राकांपा पदाधिकारियों के अनुसार यह अजित पवार की बारामती में रिकॉर्ड तोड़ जीत है।

महाराष्ट्र के पुणे जिले की इस सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। अजित पवार ने वर्ष 2014 में इस सीट से 89,791 मतों से जीत हासिल की थी। इस शानदार जीत के साथ ही अजित पवार लगातार छठी बार बारामती से विधायक चुने गए हैं। 

धनंजय मुंडे ने पंकजा मुंडे को हराया

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता एवं राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री भाजपा की पंकजा मुंडे को 30,768 मतों के अंतर से हरा दिया। बीड जिले के परली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले धनंजय को 1,21,186 मत मिले, जबकि उनकी चचेरी बहन पंकजा को 90,418 मत मिले। 

Web Title: Ajit Pawar MLA elected from Baramati for the sixth consecutive time, won by more than 1.65 lakh votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे