अजीत जोगी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019, मायावती का करेंगे समर्थन, बसपा ने कोरबा सीट से इनको बनाया उम्मीदवार

By पल्लवी कुमारी | Published: April 2, 2019 07:24 PM2019-04-02T19:24:34+5:302019-04-02T19:24:34+5:30

बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। विधानसभा चुनावों में भी गठबंधन ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Ajit Jogi not to contest Lok Sabha election 2019 his party to support BSP in Chhattisgarh | अजीत जोगी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019, मायावती का करेंगे समर्थन, बसपा ने कोरबा सीट से इनको बनाया उम्मीदवार

अजीत जोगी (फाइल फोटो)

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव नहीं लड़ेगी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी साफ कर दिया है कि वो कोरबा लोकसभा सीट से इसबार चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में बहुजन समाज पार्टी  (बसपा) के साथ इनका गठबंधन बरकरार रहेगा। 

कोरबा से 2 अप्रैल को को बसपा के परमीत सिंह ने नामाकंन दाखिल कर दिया। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 11 सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदार मैदान में उतार दिए हैं। विधानसभा चुनावों में भी गठबंधन ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। अजीत जोगी ने कहा कि बीजेपी को हराने में राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अहम भूमिका रहेगी। 

अजीत जोगी ने कहा, ''लोकसभा चुनाव 2019 ना लड़ने का फैसला हमारी पार्टी में सर्वसम्मति से लिया गया है। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण बसपा अपने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा करे और दोनों पार्टियां मिलकर गठबंधन को अधिक से अधिक जन समर्थन दिलाने के लिए काम करें।''

अजीत जोगी ने कहा, हम कोई भी पार्टी हो लेकिन हमारा मिशन एक ही है मोदी सरकार को हराना और इसके लिए हम हमेशा दूसरे दलों के साथ नीतिगत तरीकों से हैं। 

Web Title: Ajit Jogi not to contest Lok Sabha election 2019 his party to support BSP in Chhattisgarh