यूपी रोडवेज की बस से लखनऊ पहुंचे अजय कुमार लल्लू, कार्यकर्ताओं से कहा- कांग्रेस पीड़ितों, किसानों और महिलाओं की आवाज बनेगी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2019 07:45 PM2019-10-11T19:45:05+5:302019-10-11T19:45:05+5:30

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यूपी रोडवेज की बस से राजधानी पहुंचे। पॉलीटेक्निक चौराहे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय तक चार किलोमीटर तक वह जुलूस में गये। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हाथ में पोस्टर और बैनर ले रखे थे।

Ajay Kumar Lallu, who arrived in Lucknow by UP Roadways bus, told the workers - Congress will become the voice of victims, farmers and women | यूपी रोडवेज की बस से लखनऊ पहुंचे अजय कुमार लल्लू, कार्यकर्ताओं से कहा- कांग्रेस पीड़ितों, किसानों और महिलाओं की आवाज बनेगी 

लल्लू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी को आगे ले जाने के लिए कठिन परिश्रम करें

Highlightsरास्ते में लल्लू ने रुककर बी आर आंबेडकर, राजीव गांधी और महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। कई चुनौतियां हैं लेकिन वरिष्ठों के आशीर्वाद और युवाओं के समर्थन के दम पर हमें 2022 में सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।

उत्तर प्रदेशकांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को नयी जिम्मेदारी संभालने राजधानी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

लल्लू यूपी रोडवेज की बस से राजधानी पहुंचे। पॉलीटेक्निक चौराहे से उत्तर प्रदेशकांग्रेस कमेटी मुख्यालय तक चार किलोमीटर तक वह जुलूस में गये। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हाथ में पोस्टर और बैनर ले रखे थे।

रास्ते में लल्लू ने रुककर बी आर आंबेडकर, राजीव गांधी और महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में वंचितों, पीड़ितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की आवाज बनेगी।

हमारे सामने कई चुनौतियां हैं लेकिन वरिष्ठों के आशीर्वाद और युवाओं के समर्थन के दम पर हमें 2022 में सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। लल्लू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी को आगे ले जाने के लिए कठिन परिश्रम करें और मिलकर काम करें। उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी का धन्यवाद किया।

लल्लू ने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा और आरएसएस के खिलाफ अगर किसी नेता ने लड़ाई लड़ी है तो वे हमारे नेता राहुल गांधी हैं। लेकिन इस सरकार ने 4000 करोड़ रुपये खर्च कर तथा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ दुष्प्रचार छेड़ने का पूरा प्रयास किया। नये प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पी एल पुनिया शामिल रहे। 

Web Title: Ajay Kumar Lallu, who arrived in Lucknow by UP Roadways bus, told the workers - Congress will become the voice of victims, farmers and women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे