एयरलाइन एक जून से कोविड से पहले संचालित घरेलू उड़ानों की 50 प्रतिशत का संचालन कर सकती हैं: सरकार

By भाषा | Updated: May 28, 2021 23:06 IST2021-05-28T23:06:20+5:302021-05-28T23:06:20+5:30

Airlines can operate 50 percent of domestic flights operated before Kovid from June 1: Government | एयरलाइन एक जून से कोविड से पहले संचालित घरेलू उड़ानों की 50 प्रतिशत का संचालन कर सकती हैं: सरकार

एयरलाइन एक जून से कोविड से पहले संचालित घरेलू उड़ानों की 50 प्रतिशत का संचालन कर सकती हैं: सरकार

नयी दिल्ली, 28 मई नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइंस एक जून से अपनी कोविड से पहले संचालित ​​घरेलू उड़ानों की केवल 50 प्रतिशत उड़ानों को संचालित कर सकती हैं जबकि वर्तमान में 80 प्रतिशत की अनुमति है।

मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, ‘‘यह निर्णय देश भर में कोविड​​-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि, यात्री यातायात में कमी को देखते हुए लिया गया है।’’

सरकार ने जब पिछले साल दो महीने के लंबे अंतराल के बाद 25 मई को भारत में निर्धारित घरेलू उड़ानें फिर से शुरू की थीं तो मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से कहा था कि वे अपनी कोविड ​​पूर्व की घरेलू सेवाओं में से 33 प्रतिशत से अधिक का संचालन नहीं कर सकतीं।

पिछले साल दिसंबर तक इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया था।

शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस सीमा को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया। यह कमी 1 जून से लागू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airlines can operate 50 percent of domestic flights operated before Kovid from June 1: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे