यात्री की तबियत खराब होने पर नागपुर में आपात स्थिति में उतारा गया विमान, नहीं बच पाई जान

By भाषा | Updated: March 14, 2021 22:47 IST2021-03-14T22:47:03+5:302021-03-14T22:47:03+5:30

Aircraft landed in an emergency in Nagpur due to poor health, could not survive | यात्री की तबियत खराब होने पर नागपुर में आपात स्थिति में उतारा गया विमान, नहीं बच पाई जान

यात्री की तबियत खराब होने पर नागपुर में आपात स्थिति में उतारा गया विमान, नहीं बच पाई जान

नागपुर, 14 मार्च दिल्ली की ओर जा रही इंडिगो की एक उड़ान में सवार 65 वर्षीय यात्री को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि, यात्री ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार की है।

सोनेगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के गया के रहने वाले छोटूसिंह नारायण सिंह यादव (65) शनिवार सुबह चेन्नई से विमान में चढ़े थे। हालांकि, विमान के उड़ान भरने के बाद उन्होंने सेहत संबंधी समस्या की शिकायत की, जिसके बाद विमान की नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई।

सिंह ने बताया कि यादव को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aircraft landed in an emergency in Nagpur due to poor health, could not survive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे