दिल्ली में वायु प्रदूषण: 15 लाख रु मुआवजे, चिकित्सा बीमे के अनुरोध के साथ याचिका दायर
By भाषा | Updated: November 30, 2021 20:12 IST2021-11-30T20:12:49+5:302021-11-30T20:12:49+5:30

दिल्ली में वायु प्रदूषण: 15 लाख रु मुआवजे, चिकित्सा बीमे के अनुरोध के साथ याचिका दायर
नयी दिल्ली, 30 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये और 25 लाख रुपये के चिकित्सा बीमे का अनुरोध किया गया है।
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने मंगलवार को निर्देश दिया कि मामले को सुनवाई के लिए छह दिसंबर को सूचीबद्ध किया जाए क्योंकि याचिकाकर्ता के पेश नहीं होने पर मामले को अपनी बारी पर लिया गया था।
न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता से कहा, ‘‘कृपया समझें, (दिल्ली) उच्च न्यायालय खेल का मैदान नहीं है और आपको इसे इस रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।’’
न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता से यह भी कहा कि अगर वह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता से चिंतित हैं तो उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं क्योंकि इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय पहले से ही विचार कर रहा है।
याचिकाकर्ता शिवम पांडे ने कहा कि उन्होंने हवा की गुणवत्ता के कारण केंद्र और दिल्ली सरकार से अपने लिए स्वास्थ्य बीमा मांगा। अपनी याचिका में, उन्होंने ‘‘विशिष्ट और अनुकरणीय नुकसान’’ के लिए मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये दिये जाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने दलील दी कि प्रदूषण विभिन्न बीमारियों का मूल कारण है क्योंकि यह मानव स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।
याचिका में कहा गया है कि वायु प्रदूषण विशेष रूप से मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है और इसके परिणामस्वरूप सिरदर्द, आंखों में जलन, त्वचा में जलन और सांस की समस्या भी होती है।
याचिका में यह भी दावा किया गया है कि वायु प्रदूषण से फेफड़ों की गंभीर बीमारियां और कैंसर भी हो सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।