वायु प्रदूषण : दिल्ली सरकार ने निर्माण, विध्वंस गतिविधियों की अनुमति दी

By भाषा | Published: December 20, 2021 04:01 PM2021-12-20T16:01:14+5:302021-12-20T16:01:14+5:30

Air pollution: Delhi government allows construction, demolition activities | वायु प्रदूषण : दिल्ली सरकार ने निर्माण, विध्वंस गतिविधियों की अनुमति दी

वायु प्रदूषण : दिल्ली सरकार ने निर्माण, विध्वंस गतिविधियों की अनुमति दी

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण और तोड़-फोड़ कार्यों को फिर से शुरू करने और ट्रकों के प्रवेश की अनुमति देते हुए कुछ निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने निर्माण एजेंसियों से अपने स्थलों पर धूल प्रदूषण को रोकने के लिए 14 सूत्री दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उल्लंघन के किसी भी मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राय ने संवाददाताओं से कहा, “हमने आज से (सोमवार से) निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियों की अनुमति दे दी है...हालांकि, मैं ऐसे कार्यों में शामिल सभी एजेंसियों से लापरवाह न होने या अनुमति का अनुचित लाभ न उठाने की अपील करता हूं।”

वायु गुणवत्ता में सुधार और अनुकूल मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया।

आयोग ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी से सुधरा है और पिछले तीन दिनों से लगातार 'खराब' श्रेणी में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air pollution: Delhi government allows construction, demolition activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे