बीच आसमान में अटकी 182 लोगों की सांसें! अरब सागर के ऊपर ईंधन निकालने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2023 01:26 PM2023-02-24T13:26:00+5:302023-02-24T14:11:04+5:30

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की उड़ान आईएक्स 385 की तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इससे पहले विमान का ज्यादातर ईंधन अरब सागर के ऊपर गिराया गया।

Air India Express flight from Calicut to Dammam emergency landing at Thiruvananthapuram airport after fuel dump over arabian sea | बीच आसमान में अटकी 182 लोगों की सांसें! अरब सागर के ऊपर ईंधन निकालने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

फाइल फोटो

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर शुक्रवार दोपहर अफरातफरी का माहौल हो गया जब कालीकट से दम्मम जा रहे एक विमान को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए इस ओर मोड़ना पड़ा। सूत्रों के अनुसार विमान के हाइड्रोलिक उपकरण खराब होने के कारण विमान को केरल की राजधानी की ओर आपतकालीन लैंडिंग के लिए मोड़ा गया।

विमान के मोड़े जाने के बाद तत्काल तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई। हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, विमान दोपहर 12.15 बजे हवाई अड्डे पर उतरा। 

ईंधन कम करने के बाद विमान की कराई गई लैंडिंग

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 182 यात्रियों को लेकर जा रही एइर-इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 385 उड़ान का पिछला हिस्सा कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह उड़ान भरने के दौरान ही रनवे से टकरा गया था। 

इसके बाद विमान को सुरक्षित उतरने के लिए अरब सागर के ऊपर इससे ईंधन निकाले गए और हल्क किया गया। इसके बाद विमान को हवाई अड्डे पर उतारा गया। इस दौरान हवाई अड्डा प्रबंधन ने पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी। अक्सर बेहद गंभीर स्थिति में विमान का ईंधन इमरजेंसी लैंडिंग से पहले गिराकर कम किया जाता है ताकि किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आग अगर लगती भी है तो वह ईंधन की वजह से ज्यादा नहीं फैले।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसके कार्गो होल्ड (मालवाहक क्षेत्र) में एक सांप मिलने की बात सामने आई थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737-800 विमान कालीकट, केरल से दुबई गया था और यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था। दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला, जिसके बाद हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को भी इस बारे में सूचित किया गया। 

Web Title: Air India Express flight from Calicut to Dammam emergency landing at Thiruvananthapuram airport after fuel dump over arabian sea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल